6,6,6,6,4,4,4... केदार जाधव ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 247 के स्ट्राइक रेट से मचाई तबाही, टीम इंडिया में एंट्री हुई पक्की
Published - 26 Oct 2023, 11:11 AM

Table of Contents
Kedar Jadhav: भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे मध्यक्रम के खतरनाक बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज केदार जाधव सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में महाराष्ट्र की तरफ से खेल रहे हैं और अपने बल्ले से जबरदस्त धमाका कर रहे हैं. जाधव ने उमेश यादव जैसे अंतराष्ट्रीय गेंदबाजों की मौजूदगी में विपक्षी टीम की जमकर धुनाई की और अपनी टीम को जीत दिलाई. पारी के दौरान केदार जाधव का स्ट्राइक रेट 247 का रहा.
Kedar Jadhav ने जड़े 7 चौके और 2 छक्के
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/02/kedar_jadhav_ipl_bcci.jpg)
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए विदर्भ के खिलाफ केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने सिर्फ 17 गेंदों पर 247.05 की स्ट्राइक रेट से 42 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 2 जोरदार छक्के निकले. उनकी इस पारी के दम पर ही महाराष्ट्र ने विदर्भ पर 8 विकेट से जीत हासिल की. बता दें कि महाराष्ट्र को जीत के लिए 178 रन चाहिए थे.
3 साल से टीम इंडिया से बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Kedar-Jadhav.jpg)
केदार जाधव (Kedar Jadhav) 3 साल से अधिक समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी वनडे 8 फरवरी 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वे लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं. 38 साल के हो चुके केदार को बेशक टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा है और लगातार सक्रिय हैं.
केदार जाधव का अंतराष्ट्रीय करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/Virat-Kohli-and-Kedar-Jadhav.jpg)
केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ अपने टी 20 करियर का आगाज किया था. लगभग 5 साल के उतार चढ़ाव भरे करियर में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 73 वनडे और 9 टी 20 मैच खेले. टेस्ट खेलने का मौका उन्हें नहीं मिला. वनडे में उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 1389 रन बनाए और 27 विकेट लिए वहीं टी 20 में 1 अर्धशतक की सहायता से 122 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- इस दिन सचिन तेंदुलकर के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली, सुनील गावस्कर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी