ब्रेकिंग: पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ंत से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, अचानक इस ऑलराउंडर ने लिया रिटायरमेंट

author-image
Nishant Kumar
New Update
kedar jadhav, IND vs PAK , team india

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि अचानक एक बेहतरीन ऑलराउंडर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। यह खिलाड़ी एमएस धोनी का भी बेहद करीबी है।

IND vs PAK मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी ने लिया संन्यास

  • बता दें कि भारतीय टीम ने 5 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआत कर दी, जहां भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था।
  • वहीं भारत का अगला मुकाबला अब पाकिस्तान (IND vs PAK) से होने वाला है। इसी बीच भारतीय टीम के खिलाड़ी केदार जाधव ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
  • उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहे हैं। जाधव ने एक इमोशनल पोस्ट के साथ अपने क्रिकेट करियर का अंत किया है।

"आप मुझे रिटायर समझिए"- केदार जाधव

  • केदार जाधव ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने रिटायरमेंट को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है, जो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के संन्यास लेने के तरीके से मिलता जुलता है।
  • ऐसा ही एक नोट धोनी ने अपने रिटायरमेंट के दौरान भी शेयर किया था।
  • केदार ने एक ट्वीट में कहा, ''मेरे क्रिकेट करियर के दौरान आपके समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद। आप मुझे 3 बजे के बाद रिटायर समझिए।"
  • भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से कुछ दिन पहले संन्यास लेने वाले भारतीय खिलाड़ी केदार ने एक वीडियो पोस्ट किया है।
  • इस वीडियो में केदार विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में 'जिंदगी के सफर में' गाना चल रहा है।

केदार जाधव का ऐसा रहा क्रिकेट करियर

  • केदार ने भारत के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2020 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, तब से वह टीम से बाहर हैं।
  • वह इससे पहले इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे। अगर उनके करियर कि बात करे तो जाधव ने भारत के लिए केवल नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 123.23 की स्ट्राइक-रेट से केवल 122 रन बनाए।
  • साथ ही टीम इंडिया के लिए 73 वनडे मैच खेले हैं और इन मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 1389 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाए।
  • इसके अलावा टी20 मैचों में एक अर्धशतक शामिल है। केदार ने आईपीएल में 95 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1208 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम 4 अर्धशतक भी हैं.

ये भी पढ़ें : अमेरिका में भी पाकिस्तानी टीम का नहीं जा रहा भिखारीपना, इतने डॉलर लेकर फैन के साथ खाना खाने को हो गए तैयार

team india kedar jadhav IND vs PAK