विटालिटी टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में पहले दिन रहा बल्लेबाजों का जलवा, जड़े गये दो तूफानी शतक

Table of Contents
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बाद अब आखिरकार क्रिकेट ने धोड़ी रफ्तार पकड़ी है. इंग्लैंड में क्रिकेट शुरू होने के बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग शुरू हुआ और अब जल्द ही आईपीएल का आगाज होने वाला है. वैसे इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट का भी आगाज हो चुका है, जिसके पहले ही दिन फैंस को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली. नॉर्थ ग्रुप में खेल रही लंकाशायर और साउथ ग्रुप की टीम मिडिलसेक्स के ओपनिंग बल्लेबाजों ने इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन दो शानदार शतक ठोके.
कीटोन जेनिंग्स ने जड़ा शतक
लंकाशायर की टीम का चेस्टर ली स्ट्रीट पर डरहम से मुकाबला हुआ जिसमें ओपनर कीटॉन जेनिंग्स ने महज 63 गेंदों में 108 रन ठोक डाले. जेनिंग्स ने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 171.42 रहा. बता दें ये जेनिंग्स के टी20 करियर का पहला शतक है. जेनिंग्स ने अपने साथी ओपनर एलेक्स डेविस के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी की.
मैक्स होल्डन ने जड़ दिया 60 गेंदों में शतक
एक ओर जहां लंकाशायर के कीटॉन जेनिंग्स ने धमाकेदार शतक ठोका वहीं दूसरी ओर चेम्सफॉर्ड के मैदान पर मिडिलसेक्स के बल्लेबाज मैक्स होल्डन ने भी ताबड़तोड़ शतक ठोका. एसेक्स के खिलाफ खेले इस मुकाबले में मैक्स होल्डन ने 60 गेंदों में नाबाद 102 रनों की पारी खेली.
होल्डन ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के जड़े. उनका स्ट्राइक रेट 170 का रहा. महज 22 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज का ये 8वां ही टी20 मैच था और उसने पहली बार टी20 में शतक जमाया. बता दें कोरोना वायरस के बाद ये टी20 क्रिकेट में पहला शतक भी है.
पिछले वर्ष लगे थे 8 शतक
कोरोना वायरस के बाद वेस्टइंडीज में पिछले 9 दिनों से कैरेबियन प्रीमियर लीग चल रहा है लेकिन वहां अबतक कोई बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया है. वहीं टी20 ब्लास्ट के पहले ही दिन एक नहीं बल्कि दो बल्लेबाजों ने शतक ठोक दिया. साफ है टी20 ब्लास्ट में अभी और शतक देखने को मिलेंगे. वहीं पिछले सीजन की बात करें तो पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट में 8 शतक देखने को मिले थे. जिसमे से 1-1 टॉम बेंटन और बाबर आजम के नाम था.
इस टूर्नामेंट का इतिहास ही कुछ ऐसा रहा है. इसके बाद 19 सितंबर से इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो जाएगा, जहां दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज खेलते दिखाई देंगे. जाहिर सी बात है वहां शतकों की बारिश हो सकती है. क्योंकि इस सीजन आईपीएल भारतीय पिचों की बजाय यूएई की पिचेस पर होगा. हालाँकि यहाँ की पिचें भी भारतीयों के अनुकूल ही होंगी.