इस भारतीय खिलाड़ी ने मचाई तबाही, बिना आउट हुए बना डाले 709 रन, सचिन से लेकर विराट तक को छोड़ा पीछे

Published - 30 Jan 2023, 12:57 PM

इस भारतीय खिलाड़ी ने मचाई तबाही, बिना आउट हुए बना डाले 709 रन, सचिन से लेकर विराट तक को छोड़ा पीछे

भारतीय क्रिकेट (Team India) ने दुनिया को एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दिए। सबस ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बात आएगी तो क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर का नाम पहले पायदान पर पाया जाएगा। क्रिकेट किस्से बेहद दिलचस्प होते है। जिन्हें याद कर आनंद की अनुभुती होती है। ऐसे ही रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के नाम है।

जिसे तोड़ पाना इतिहास के पन्नो पर भी मुश्किल साबित होता हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने बिना आउट हुए नाबाद ही 709 रन बना दिए थे। हालांकि, यह खिलाड़ी भारत के लिए लंबे समय तक नहीं खेल पाया। लेकिन जितना भी खेला अपनी एक अलग पहचान छोड़ी। आईए जानते है उस महान बल्लेबाज के बारे में जन्मदिन के मौके पर इस लेख के जरिए।

31 साल की उम्र में क्रिकेट को कहा अलविदा

ORIGINAL PRESS PICTURE- DILIP NARAYAN SARDESAI - INDIA 1971 PICTURE | eBay

भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे है जिन्होंने 90 के दशक में अपनी एक अलग छाप छोड़ी। ऐसी ही एक टॉप ऑर्डर खिलाड़ी केसी इब्राहिम है। जिन्होंने 3 साल की उम्र में सन्यास लेकर सनसनी मचा दी थी। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में तो जमकर रन बरसाए। लेकिन, जब बात अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की आई तो वह भारत के लिएं ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए। उन्होंन 1950 के बाद से भारतीय मुल्क छो़ड पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में शरण ले ली थी।

इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के परिवार की बेटी से शादी कर अपना घर बसाया। वहीं उन्होंने अपनी बिसनेज भी सेट किया। 26 जनवरी यानी आज के दिन इस पूर्व खिलाड़ी का जन्मदिन है। इस उपलक्ष में आज हम इस दिग्गज बल्लेबाज से जुड़ी कुछ बाते आप लोगो के सामने लेकर आए। जिसके बारे में शायद ही आपने क्रिकेट के इतिहास में कभी सुना होगा। हालांकि अब केसी इब्रहिम की मृत्यु हो चुकी है। 2007 में 88 साल की उम्र में आखिरी सांस उन्होंने पाकिस्तान के कराची में ली।

खराब फॉर्म की वजह से क्रिकेट को कहा अलविदा

केसी इब्राहिम ने अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत साल 1948 में की थी। उन्होंने भारत (Team India) की तरफ से पहला टेस्ट मुकाबला वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला। इस मैच में वीनू मांकड़ के साथ ओपनिंग की। उन्होंने पहली पारी में 85 और 44 रन ठोके। हालांकि, पहले टेस्ट की दो पारियों में 129 रन बनाने वाले केसी इब्राहिम ने अगले तीन टेस्ट में महज 40 रन ही बनाए। इसके बाद उनका बुरा दौर शुरू हो गया था। उन्होंने अपने खराब फॉर्म की वजह से क्रिकेट को अलविदा कहना पड़ा था।

बिना आउट हुए बनाए 709 रन

इब्राहिम (KC Ibrahim) सलामी बल्लेबाज थे। जिन्होंने प्रथम क्षेणी क्रिकेट में अपना पर्दापरण साल 1938-39 में किया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सबसे अच्छा दौर 1941-42 से आरंभ हुआ। वह रन मशीन की तरह रनो की लगातार बरसात करते दिखे। उन्होने बॉम्बे की टीम के लिए 230 रन की पारी खेली। इसके बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल में बॉम्बे जीतने में अहम रोल अदा किया। 1947-48 तक इब्राहिम बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए।।

इस सीजन में उन्होंने 167.29 की औसत से 1171 रन बनाए। इसी सीजन में उन्होंने बिना आउट हुए 709 रन भी बनाए. ये रन उन्होंने अपनी 5 बेमिसाल पारियों की बदौलत बनाए, जिसमें नाबाद 218 रन, नाबाद 36, नाबाद 234, नाबाद 77 और 114 रन बनाए और बिना आउट हुए 709 रन का विश्व रिकॉर्ड बनाने की वजह से ही उन्हे भारतीय (Team India) क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया।

Tagged:

sachin tendulkar team india bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.