PHOTOS: जीत के बाद मालकिन काव्या मारन खुशी का नहीं रहा ठिकाना, अभिषेक शर्मा की मां को लगाया, पिता से मिलाया हाथ

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार 4 मैच में हार के बाद जीत मिली है। इस जीत के नायक अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) रहे हैं, जीत के बाद टीम की मालकिन काव्या मारन की खुशी की ठीकाना नहीं रहा। वो अभिषेक की मां के गले लग गईं।

author-image
CA Content Writer
New Update
Yuvraj Singh speaking abhishek sharma celebration (1)

Abhishek Sharma: आईपीएल 2025 पूरी तरह से युवा खिलाड़ियों के नाम दिख रहा है। बीती रात (12 अप्रैल) को अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी ने सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने 141 रनों की पारी खेलकर न सिर्फ आलोचकों को करारा जवाब दिया है, बल्कि अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को भी लगातार 4 मैचों के बाद जीत दिलाई। खिलाड़ी के शतक और टीम के जीत पर फ्रैंचाइजी की मालकिन काव्या मारन भी बेहद खुश हुईं। उन्होंने खुशी में अभिषेक (Abhishek Sharma) के पेरेंट्स को गले से गला लिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 

Abhishek Sharma के मां के गले लगीं काव्या, किया खुशी का इजहार

Yuvraj Singh speaking abhishek sharma celebration (2)

सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए हर मैच में स्टेडियम में मौजूद रहती है। पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की शतकीय पारी और टीम की जीत के बाद काव्या मारन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए वो अभिषेक के परिवार के पास गई। उन्होंने बल्लेबाज की मां को गले से लगा लिया और अभिषेक के पिता से हाथ मिलाकर खिलाड़ी की इनिंग की बधाई दी। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। फैंस को वायरल फोटो काफी पसंद भी आ रही है। 

Abhishek Sharma ने शतक किया ऑरेंज आर्मी के नाम

Abhishek Sharma (2)

आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा रन न बना पाने को लेकर आलोचनाओं में घिरे हुए थे। लेकिन अब खिलाड़ी ने शतकीय पारी खेलकर फैंस का दिल जीत लिया है। सिर्फ ये ही नहीं बल्लेबाज ने अपनी पारी को ऑरेज आर्मी को समर्पित किया है। उन्होंने मैदान पर ही एक पर्चा निकालकर अपनी बात फैंस के सामने रखी थी। इसमें लिखा था कि ये पारी ऑरेंज आर्मी के नाम है। बताते चले, अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों में 141 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। इस दौरान खिलाड़ी ने 14 चौके और 10 छक्के भी लगाए हैं। 

Abhishek Sharma बोले 'थोड़ा स्टॉप लग गया था, अब नहीं लगेगा'

बल्लेबाज की शानदार पारी को देखकर उनके पेरेंट्स की आंखे खुशी से झलक गई थी। मैच के बाद उन्होंने मां की खुशी से लेकर आरेंज आर्मी को लेकर भी खास बात कही। अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने कहा कि 

'पूरी टीम मेरे माता-पिता का इंतजार कर रही है। वे टीम और ऑरेंज आर्मी के लिए बहुत भाग्यशाली हैं। हम सिर्फ नैसर्गिक खेल को व्यक्त करना और खेलना चाहते थे। सबको खुशी है, पूरे हैदराबाद को खुशी है, मां को भी खुशी है कि हम मैच जीते हैं। थोड़ा स्टॉप लग गया था, लेकिन अब नहीं लगेगा।' 

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- हार के बावजूद अभिषेक शर्मा की फैन हुईं विरोधी मालकिन प्रीति जिंटा, उनके ट्रेडमार्क को दिखाते हुए किया शतक सेलिब्रेशन

PBKS VS SRH IPL 2025 kavya maran abhishek sharma