इन 3 खिलाड़ियों को हर कीमत पर ऑक्शन में खरीदना चाहेगी काव्या मारन, इनके लिए ऑल OUT जाने को भी तैयार

Published - 19 Nov 2025, 04:20 PM | Updated - 19 Nov 2025, 04:23 PM

Kavya Maran

Kavya Maran: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने रिटेंशन लिस्ट को जारी कर दिया है। 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होने की उम्मीद है, लेकिन उससे पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने तीन खिलाड़ियों को खरीदने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

खास बात यह है कि एसआरएच मालकिन इन तीन प्लेयर्स को खरीदने के लिए कोई भी कीमत चुका सकती हैं। बता दें कि, मिनी ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 प्लेयर्स को रिलीज किया है और उनके पास पर्स में 25.5 करोड़ रूपये हैं, जिनकी मदद से वह इन तीन प्लेयर्स को जरूर खरीदना चाहेंगी।

मथीशा पथिराना पर होगी Kavya Maran मेहरबान?

श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया है। पथिराना के लिए आईपीएल 2025 उनकी उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत रहा था, जहां उन्होंने 12 पारियों में केवल 13 विकेट लिए थे और 10.13 की इकॉनमी से रन लुटाए थे। हालांकि, इससे पहले के उनके आंकड़े काफी शानदार हैं और ऐसे में काव्या मारन (Kavya Maran) पथिराना को खरीदने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार होंगी।

दरअसल, पथिराना उनकी सटीक यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं जो हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर काफी कारगर साबित हो सकते हैं। साथ ही उनकी तेज रफ्तार बल्लेबाजों को भी परेशान कर सकती है और यही कारण है कि काव्या इस श्रीलंकाई गेंदबाजों को खरीदने के लिए करोड़ों की बोली लगा सकती है। बता दें कि, हैदराबाद ने अपने प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी लखनऊ से ट्रेड कर दिया है। ऐसे में पथिराना उनकी जगह ले सकते हैं।

रवि बिश्नोई होंगे Kavya Maran के टारगेट पर

भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन उनकी उम्मीदों के अनुसार नहीं रहा था। इस युवा स्पिनर ने आईपीएल 2025 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए 11 मैच में केवल 9 विकेट ही ले सके थे और इस दौरान उन्होंने 10.83 की महंगी इकॉनमी से रन लुटाए थे। मगर हैदराबाद पहले ही एडम जम्पा और राहुल चाहर को रिलीज कर चुकी है।

ऐसे में वह रवि बिश्नोई को जरूर खरीदना चाहेगी, ताकि उनकी स्पिन जोड़ी मजबूत बन सके। टीम के साथ जीशान अंसारी और हर्ष दुबे के रूप में दो शानदार स्पिनर शामिल है, लेकिन इन दोनों ही प्लेयर्स को इंटरनेशनल मंच पर खेलने का अधिक अनुभव नहीं है और यही कारण है कि सनराइजर्स हैदराबाद मिनी ऑक्शन में रवि बिश्नोई पर दांव लगा सकता है। बता दें कि, बिश्नोई के स्क्वाड में आने से टीम का गेंदबाजी खेमा भी पहले से अधिक मजबूत नजर आ सकता है।

रिलीज हुए इस खिलाड़ी पर प्रीति-काव्या लगाई बैठी हैं नजर, ऑक्शन में अब पंत-अय्यर से भी बिक सकता महंगा

आंद्रे रसेल बन सकते हैं हैदराबाद का हिस्सा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिनी ऑक्शन से पहले कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया था, जो कि फ्रेंचाइजी की ओर से काफी चौंकाने वाला फैसला था। हालांकि, केकेआर की इस गलती का फायदा सनराइजर्स हैदराबाद उठा सकती है, क्योंकि रसेल राजीव गांधी स्टेडियम की फ्लैट पिच पर रनों की बारिश कर सकते हैं और तेज गेंदबाजी से कप्तान कमिंस को 2 से 3 ओवर आसानी से निकालकर दे सकते हैं।

रसेल को खरीदकर काव्या मारन (Kavya Maran) अपने निचला क्रम मजबूत कर सकती, जो कि पिछले सीजन काफी कमजोर नजर आ रहा था। जबकि हैदराबाद के पास रेड्डी के रूप में केवल एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर है, लेकिन रसेल को खरीदकर काव्या मारन फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की संख्या दो कर सकती हैं। रसेल के लिए काव्य मारन (Kavya Maran) 25 करोड़ में से 10 से 12 करोड़ की बोली लगा सकती हैं।

रसेल-मैक्सवेल नहीं ये खिलाड़ी बनेगा IPL 2026 का सबसे महंगा प्लेयर, सभी 10 टीमें 25-30 करोड़ तक देने को तैयार

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने की उम्मीद है।

काव्या मारन पथिराना को उनकी सटीक यॉर्कर और तेज रफ्तार के लिए खरीदना चाहती हैं, जो हैदराबाद के घरेलू मैदान पर कारगर साबित हो सकती हैं।

आंद्रे रसेल को खरीदकर काव्या मारन टीम का निचला क्रम (लोअर ऑर्डर) और फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की संख्या मजबूत करना चाहती हैं।