ना गेंद से ले रहा विकेट, ना बल्ले से बना रहा रन, फिर भी इस सुपर फ्लॉप खिलाड़ी पर काव्या मारन ने लुटा दी सारी नोटो की गड्डी

author-image
Nishant Kumar
New Update
kavya maran team srh bought flop player pat cummins for 20.50 crores in ipl 2024 auction

Kavya Maran: आईपीएल 2024 सीजन के लिए 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी का आयोजन किया गया था. इस नीलामी में कई विदेशी खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगाई गई. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। केकेआर की टीम ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये की रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. उनके अलावा नीलामी में एक ऐसे खिलाड़ी पर पैसा बरसा, जिसका प्रदर्शन बेहद बल्ले-गेंद दोनों से ही खराब रहा. लेकिन इसके बावजूद SRH की मालकिन काव्या मारन ने इस खिलाड़ी पर खूब पैसे उड़ाए. तो आइये जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में...

Kavya Maran ने इस खिलाड़ी पर लुटा दिया पूरा पर्स

SRH
दरअसल, जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Kavya Maran) हैं. मालूम हो कि SRH की मालिक काव्या मारन ने 20.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल किया है. हालाँकि, सन टीवी के मालिक का यह फैसला थोड़ा चौंकाने वाला था. ऐसा इसलिए है क्योंकि पैट कमिंस का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं है जितना इसके लिए रकम दी गई है. वो अपने पिछले आईपीएल प्रदर्शन की तुलना में कई गुना अधिक पैसे में बिके हैं.

पैट कमिंस का आईपीएल में रहा है खराब प्रदर्शन

Pat Cummins

अगर पैट कमिंस ने अपने आईपीएल करियर में अब तक सभी मैच खेले हैं. उसमें उन्होंने ना तो बल्ले से कोई शानदार पारी खेली और ना ही गेंदबाजी से कोई कमाल का प्रदर्शन किया. आईपीएल क्रिकेट में खेले गए 42 मैचों में पैट कमिंस ने इस लीग में अब तक बल्ले से 18.95 की मामूली औसत से 379 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में केवल 45 विकेट लिए हैं। इस प्रदर्शन के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि काव्या मारन (Kavya Maran)ने नीलामी में बड़ी गलती कर दी है.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कप्तान में कर सकती है बदलाव

हालाँकि, अगर SRH अपनी कप्तानी बदलने के फैसले के साथ पेट कमिंस का सपना देख रहा है. तो काव्या मारन (Kavya Maran) का ये फैसला सही हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कमिंस की कप्तानी अच्छी है. उनके पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है. इसका अंदाजा हाल के मैचों में उनकी कप्तानी को देखकर लगाया जा सकता है. उन्होंने हाल ही में नवंबर में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम को चैंपियन बनाया है. दूसरी ओर, एडेन मार्कराम की कप्तानी में SRH का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. टीम ने पिछला सीज़न आखिरी स्थान पर समाप्त किया था.

ये भी पढ़ें: गिल बने कप्तान और रिंकू बने उपकप्तान, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बी टीम का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को भी मिला मौका

pat cummins SRH Sunrisers Hyderabad kavya maran IPL 2024 IPL 2024 Auction