MI को रौंदकर हैदराबाद ने जीती हारी हुई बाजी, तो स्टेडियम में ही चीखने-चिल्लाने लगी काव्या मारन, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
kavya-maran reaction video goes viral when sunrisers eastern cape beats mi cape town by 4 run
Kaviya Maran: आईपीएल 2024 से पहले साउथ अफ्रीका में टी-20 लीग का आयोजन हो रहा है. जिसमें आए दिन कड़े मुकाबले देखनो को मिल रहे हैं. इस लीग में आईपील की तरह ही दुनिया के स्टार खिलाड़ियों ने अलग-अलग फ्रेंचाइजियों के लिए हिस्सा लिया है. 16 जनवरी को सनराइजर्स इस्टर्न केपटाउन और एमआई केपटाउन के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में काव्या मारन की टीम सनराइजर्स इस्टर्न केपटाउन ने नीता अंबानी की फ्रेंचाइजी एमआई केपटाउन को 4 रनों से पराजित कर दिया. इसके बाद काव्या मारन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मुकाबला काफी रोमांचक था ऐसे में आईए डालते हैं एक नज़र.
Kaviya Maran का रिएक्शन हुआ वायरल

publive-image

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में काव्या मारन भी अपनी टीम का हौसला बुलंद करने के लिए पहुंची हुई हैं और वे लगभग सभी मैच में अपने खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत भी कर रही हैं. इस मैच में सनराइजर्स इस्टर्न केपटाउन ने 202 रन बनाया था, जिसके बाद एमआई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रनों की दरकार थी. हालांकि सनराइजर्स के गेंदबाज़ ओटनील बार्टमैन ने 15 रन डिफेंड कर दिया, जिसके बाद काव्या मारन का रिएक्शन वायरल हो गया. वो टीम की जीत के बाद स्टेडियम में बच्चों की तरह चीखती-चिल्लाती हुई उछलती-कूदती हुई नजर आई. इसका अंदाजा आप वायरल हो रही वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.

ऐसा था मैच का हाल

publive-image

इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइडर्स इस्टर्न केपटाउन ने 2 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए थे. टीम की ओर से जॉर्डन हरमन ने 62 गेंद में 106 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा डेविड मलान ने भी 53 रनों का योगदान दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई केपटाउन की टीम 4 रनों से पीछे रह गई, एमआई की ओर से रासी वेन डुसेन ने 41 रन बनाए थे, जबकि रयान रिकेलट ने 58 रनों की पारी खेली थी. एमआई 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी.

अंक तालिका पर इस टीम का कब्ज़ा

publive-image

साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. अंक तालिका पर इस वक्त नज़र डालें तो डरबन सुपर जायंट्स ने 3 मैच खेला है और सभी को अपने नाम करते हुए 13 अंक के साथ टॉप पर बनी हुई है. वहीं पार्ल रॉयल्स 2 जीत और 8अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा सनराइजर्स इस्टर्न केपटाउन 1 जीत और 6अंक के साथ तीसरे पायदान पर है. वहीं नंबर 4 पर एमआई 5 अंक, इसके अलावा नंबर 5 पर जोबर्ग सुपर किंग्स 2 अंक के साथ 5वें पायदान पर है, जबकि पिटोरिया कैपिटल्स 0 अंक के साथ आखिरी स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत छोड़ने वाले हैं दिल्ली कैपिटल्स का साथ, अब इस फ्रेंचाईजी का थामेंगे हाथ! खुद दिए बड़े संकेत

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और करियर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

kavya maran MI Cape Town Sunrisers Eastern Cape