WATCH: यॉर्कर किंग नटराजन के आगे 6 करोड़ी मिशेल मार्श की निकल गई हवा, तो खुशी के मारे झूम उठी काव्या मारन, रिएक्शन हुआ वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WATCH: नटराजन के आगे 6 करोड़ी मिशेल मार्श की निकल गई हवा, तो खुशी के मारे झूम उठी काव्या मारन

आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइज़र्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हैदराबाद के मैचों में वह सारी लाइमलाइट अपनी ओर खींचती नजर आती हैं।  इसी बीच एक बार फिर वह चर्चाओं का विषय बन गईं हैं। 24 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स के बीच हुई भिड़ंत में बल्लेबाज़ मिशेल मार्श के आउट हो जाने के बाद काव्या खुशी से झूमती दिखीं। जिसके बाद मार्श के विकेट पर उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

मिशेल मार्श के आउट होने के बाद खुशी से झूमती दिखी काव्या मारन

काव्या मारन

24 अप्रैल को आईपीएल 2023 का 34वां मुकाबला खेला गया। जिसके लिए राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स आई। टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुआ। हालांकि, इस बीच मिशेल मार्श ने चौकों की झड़ी लगाते हुए ताबड़तोड़ पारी की शुरुआत की। लेकिन वह इसको बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 15 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हुए।

डीसी की पारी के 4.4 ओवर में टी. नटराजन ने गुड लेंथ की गेंद डाली, जिसको बल्लेबाज़ ने बचाव करने की कोशिश की। ऐसे में गेंदबाज़ ने एलबीडब्ल्यू आउट की अपील की। मगर, अंपायर के नॉट आउट देने पर एडेन मार्कम ने रिव्यू लिया और रीप्ले में देखा गया कि बॉल पैड्स पर लगी है। लिहाजा, थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। इसलिए मार्श को 24 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटना पड़ा। वहीं, उनके आउट होने के बाद फ्रेंचाइजी की मालिक काव्या मारन अपनी सीट पर बैठे ही खुशी से झूमती हुई दिखीं। जिसके बाद उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वाऊरल हो गया।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 22 चौके- 6 छक्के, राहुल-पांड्या ने ठोकी फिफ्टी, आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने 4 विकेट लेकर गुजरात को दिलाई रोमांचक जीत

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

काव्या मारन का रिएक्शन हुआ वायरल

काव्या मारन IPL 2023 SRH vs DC 2023 SRH vs DC