Pat Cummins: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आगाज़ होने में अब चंद दिनों का समय बच गया है. आगामी सीज़न की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रहा है, जिसका फैंस भी बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं. आगामी सीज़न से पहले एसआरएच ने अपनी कप्तानी में बड़ा बदलाव किया है और एडन मारक्रम की जगह पर पैट कमिंस को कप्तान नियुक्त किया है. हालांकि इस फैसले के बाद भारत के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने नाराज़गी जताई है. उन्होंने एसआरएच के इस फैसले को गलत बताते हुए बड़ा बयान दिया है.
पैट कमिंस को कप्तानी मिलने पर भड़क उठा ये दिग्गज!
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए एसआरएच ने अपना नया कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के रूप में किया है. इस बात का ऐलान 4 मार्च को किया गया था, जिसके बाद भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने एसआरएच के इस फैसले पर नराज़गी जताई है. पठान का मानना है कि पैट कमिंस टेस्ट और वनडे के अच्छे कप्तान है, लेकिन टी-20 में उनका आंकड़ा कुछ कमाल का नहीं रहा है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि आईपीएल में उनका प्रदर्शन एक औसत खिलाड़ी की तरह रहा है.
इरफान पठान ने मालकिन को लगाई जमकर फटकार
पूर्व खिलाड़ी ने इरफान पठान (Irfan Pathan) एसआरएच के नए कप्तान को लेकर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने हाल ही में काव्या मारन की ओर से लिए गए इस फैसले पर अपनी राय देते हुए कहा,
"कमिंस बहुत अच्छा कर रहे हैं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में चैंपियन बनाया है. यहां समस्या यह है कि जब टी20 फॉर्मेट में लीडरशिप की बात आती है तो कमिंस ने कुछ खास अच्छा नहीं किया है. उनका अंतर्राष्ट्रीय टी20 और यहां तक कि IPL में भी प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है."
इरफान पठान ने आगे मारक्रम को लेकर अपनी फिक्र जताते हुए कहा,
"पैट कमिंस को कप्तान बनाना एक बड़ी चुनौती हो सकती है. SRH का मैनेजमेंट आखिर क्या सोच रहा है? अगर कमिंस को कप्तान बनाया गया तो एडन मारक्रम (Aiden Markram) का क्या होगा. क्या उन्हें केवल एक सीजन के लिए कप्तान बनाया गया था और अब ऐसे ही उन्हें नजरंदाज किया जा रहा है."
ऐसा रहा है पैट कमिंस का प्रदर्शन?
कमिंस ने साल 2023 में अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप के अलावा भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 को भी जिताया है. हालांकि टी-20 की बात करें तो उन्होंने अब तक एक भी मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी नहीं की है. इसके अलावा आईपीएल में 42 मैच का अनुभव रखने वाले कमिंस ने केवल 45 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें: “बीवी हो तो ऐसी”, मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने RCB की नाक में किया दम, तो फैंस ने दिए अजीबो-गरीब रिएक्शन
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का दूसरा वरुण एरोन है ये घातक तेज गेंदबाज, 157kmph की रफ्तार से फेंकी गेंद, फिर भी रोहित ने टीम से निकाला