Kavya Maran: आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों ने अपने स्लॉट पूरे कर लिये हैं. वहीं कई टीमों ने IPL 2025 से पहले अपने कप्तानों को रिलीज कर दिया है. वहीं कुछ फ्रेंचाइजियों ने भविष्य के लिए नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है जो कप्तानी की भूमिका निभा सकते हैं. इस बीच काव्या मारन की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम सुर्खियों में आ गई है.
पिछले साल फाइनल में मिली हार के बाद क्या पैट कमिंस को कप्तानी से हटाया जा सकता है. अगर फ्रेंचाइजी उन्हें हटाने का निर्णय लेती है तो काव्या मारन (Kavya Maran) इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को 18वें सीजन में नए कप्तान की जिम्मेदारी देने को राजी होंगी. साथ ही उपकप्तान के नाम को भी लगभग स्प्षट कर दिया है.
SRH की कप्तानी से पैंट कमिस की हो सकती है छुट्टी !
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने साल 2024 में फाइनल का सफर तय किया था. पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाली हैदराबाद की टीम खिताबी मुकाबले में सिर्फ 113 रनों पर ही ढेर हो गई और कोलकाता ने इस मुकाबले को जीतकर टाइटल अपने नाम किया था. इस एतिहासिक मुकाबले के बाद SRH के कप्तान पैट कमिंस की काफी आलोचना की गई थी.
उन्हें कप्तानी से हटाए जाने की मांग उठी. ऐसे में IPL 2025 से पहले बड़ा सवाल यह कि क्याा काव्य मारन (Kavya Maran) उनकी कप्तानी से छुट्टी कर सकती हैं. अगर उनसे कप्तानी छिन जाती है तो किस खिलाड़ी को हैदराबाद की कप्तानी सौंपी जाएगी? 18वें सीजन से पहले ऐसे तमाम सवाल है जिसके जवाब के बारे एसआरएच के फैंस जानना चाहते हैं.
Kavya Maran 18वें सीजन में चुन सकती है नया कप्तान?
सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) मेगा ऑक्शन के बाद नई टीम तैयार की है. वह IPL 2025 में नई टीम के साथ-साथ नए कप्तान के साथ भी मैदान पर उतर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पैट कमिंस की जगह नया कप्तान नियुक्त किया जा सकता है. जिसे हैदराबाद की कमान सौंपी जा सकती है. जबकि उपकप्तान ईशान किशन को चुना जा सकता है.
वहीं हाल ही में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान बने हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को मालकिन काव्या ये जिम्मेदारी सौंप सकती हैं. वो टीम के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं. पैट कमिंस के बाद वो काव्या मारन के सबसे करीबी माने जाते हैं. जिन्हें आईपीएल में कप्तानी मिल सकती है.
SRH आईपीएल 2025 फुल स्क्वॉड: पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट.