काव्या मारन के लाडले की रातोंरात हुई टीम में एंट्री, 19 की उम्र में मिला डेब्यू का मौका

Published - 08 Sep 2025, 02:31 PM | Updated - 24 Oct 2025, 07:06 PM

Kavya Maran

Kavya Maran: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी साधारण रहा था। पैट कमिंस की कप्तानी वाली ये ऑरेंज आर्मी 18वें संस्करण की अंक तालिका में छठे स्थान तक ही पहुंच सकी थी, इसके कारण वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई।

अब इसी बीच काव्या मारन (Kavya Maran) के लाडले खिलाड़ी को रातों-रात टीम में एंट्री का मौका मिला है, जिसके बाद वह पहली बार टीम में डेब्यू करता नजर आएगा। साथ ही 19 साल के खिलाड़ी को भी टीम में शामिल किया गया है।

Kavya Maran के लाडले को मिली टीम में जगह

आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) की टीम का हिस्सा रहे स्मरण रविचंद्रन को दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ जोन के स्क्वाड में शामिल किया गया है। रविचंद्रन कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, जबकि अब तक वह 7 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं।

इस दौरान रविचंद्रन अश्विन ने 64.50 की दमदार औसत के साथ 516 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतकीय पारियां भी शामिल है। इस दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने साल 2024 में प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था, जबकि वह पहली बार दलीप ट्रॉफी 2025 में खेलते नजर आएंगे।

इस धाकड़ बल्लेबाज ने इससे पहले पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन में 203 रन की शानदार पारी खेली थी। जबकि हरियाणा के विरुद्ध उन्होंने नाबाद शतक ठोका था। जबकि इससे पहले विदर्भ के खिलाफ भी उनके बल्ले से एक शतक निकला था, लेकिन वह लिस्ट ए प्रारूप में आया था।

Kavya Maran की टीम में शामिल थे रविचंद्रन

आईपीएल 2025 में स्मरण रविचंद्रन को सनराइजर्स हैदराबाद ने एडम जम्पा के चोटिल होने के बाद स्क्वाड में शामिल किया था। हालांकि, गौर करने वाली बात यह थी कि रविचंद्रन एडम जम्पा की तरह लेग स्पिन गेंदबाजी किया करते थे और न ही उनसे मिलते-जुलते विकल्प थे।

लेकिन उनके टीम से जुड़ने के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि हैदराबाद स्मरण में बड़ा निवेश करने की योजना बना रही है, इसके चलते उन्हें कुछ मैचों में मौका मिल सकता है। मगर टीम में मौका मिलने से पहले ही वह चोटिल हो गए, और पूरी लीग से बाहर हो गए। स्मरण प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था।

19 साल के बल्लेबाज को मिलेगा डेब्यू का मौका

स्मरण रविचंद्रन के अलावा साउथ जोन की टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे सिद्धार्थ को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है। आंद्रे तमिलनाडु के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हैं। वह अब तक 8 मैच की 12 पारियों में 68 की औसत से 612 रन ठोक चुके हैं।

जबकि इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। अगर आंद्रे को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो फिर यह दलीप ट्रॉफी में उनका डेब्यू मैच हो सकता है, क्योंकि इससे पहले उन्होंने अभी तक दलीप ट्रॉफी में नहीं खेला है।

इसके अलावा आंद्रे को उनके घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के चलते इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया था। लेकिन पूरे सीजन वह सिर्फ बेंच पर ही नजर आए थे। उम्मीद थी कि आंद्रे को कम से कम इस साल आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

एशिया कप 2025 से पहले भारत की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, फाइनल मैच में इन 2 खिलाड़ियों की बोर्ड ने कराई वाइल्ड कार्ड एंट्री

11 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल

दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 11 सितंबर को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा। इस खिताबी मुकाबले में सेंट्रल जोन का सामना साउथ जोन से होगा। जहां सेंट्रल जोन की कमान रजत पाटीदार के हाथों में होगी, तो साउथ जोन की अगुवाई मोहम्मद अजहरुद्दीन कर रहे होंगे।

लेकिन, फाइनल से पहले ही साउथ जोन को अपने स्क्वाड में बदलाव करना पड़ा है। टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीसन और देवदत्त पडिक्कल फाइनल का हिस्सा नहीं होंगे, जिसके बाद उनकी जगह आंद्रे सिद्धार्थ और स्मरण रविचंद्रन को दल में शामिल किया गया है। साथ ही रिकू भूई को टीम का उप कप्तान बनाया गया है।

CSK के स्टार खिलाड़ी की चमकी किस्मत, अचानक हुई 15 सदस्यीय टीम में एंट्री

Tagged:

chennai super kings Sunrisers Hyderabad kavya maran Duleep Trophy 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

स्मरण रविचंद्रन और आंद्रे सिद्धार्थ को दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल के लिए साउथ जोन टीम में शामिल किया गया है।

उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन और देवदत्त पडिक्ल की जगह टीम में शामिल किया गया है।

यह फाइनल मैच 11 सितंबर 2025 को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

फाइनल मुकाबला सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच होगा।