इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) की लगभग सारी तैयारी हो चुकी है। 19 दिसंबर को दुबई में सभी फ्रेंचाइजियां आईपीएल 2024 के लिए अपनी टीमें तैयार करेंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है। इसमें से 214 खिलाड़ी भारतीय हैं और शेष 119 विदेशी हैं।
आगमी मंगलवार को होने वाली नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर पैसे बरसने वाले हैं। क्योंकि नीलामी (IPL 2024 Auction) से पहले फ्रेंचाइजियों ने अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज कर पैसा इकट्ठा कर लिया है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की मालिक काव्या मारन और प्रीति जिंटा एक मजबूत टीम तैयार करने की कोशिश में होंगी। इन दोनों की टीम का प्रदर्शन पिछले संस्करण काफी निराशजनक रहा था।
इसलिए आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में काव्या मारन और प्रीति जिंटा दो विदेशी खिलाड़ियों पर अंधाधुंध पैसा लुटाने से पहले एक बार भी नहीं सोचेंगी। क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं ये दो खिलाड़ी, जिनपर आईपीएल 2024 नीलामी पर पैसों की जमकर बौछार होने वाली है?
IPL 2024 ऑक्शन में जमकर पैसे लुटाएंगी काव्या मारन और प्रीति जिंटा
हैरी टेक्टर
इस सूची का सबसे पहला नाम है आयरलैंड के युवा घातक बल्लेबाज हैरी टेक्टर का। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 में उनके रिकॉर्ड कमाल के हैं। उन्होंने आयरिश टीम के लिए अभी तक 67 टी20 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में हैरी टेकटर ने 120.72 की स्ट्राइक रेट और 23.42 की एवरेज से 1171 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक जड़े हैं।
इसके अलावा उन्हें गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया है। हरी टेकटर ने 6.09 की इकॉनमी और 19.14 की एवरेज से 7 विकेट झटकाई है। लिहाजा, अपनी टीम के गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग को मजबूत करने के लिए काव्या मारन और प्रीति जिंटा हैरी टेक्टर को खरीदना चाहेंगी। इसलिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऑक्शन में ये दोनों अपने पैसे खर्च करने से पहले दो बार नहीं सोचेंगी।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
रचिन रविंद्र
न्यूजीलैंड के धाकड़ युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024) में सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और कातिलाना गेंदबाजी की मदद से रचिन रविंद्र ने सभी का दिल जीता है। साथ ही आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया था। इसके अलावा रचिन रविंद्र ने गेंदबाजी से भी भारतीय पिचों पर धमाल मचाया था।
इसलिए काव्या मारन और प्रीति जिंटा रचिन रविंद्र को खरीदने के लिए तिजोरियाँ खाली करने तक के लिए तैयार होंगी। हालांकि, उन्होंने अभी तक आईपीएल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन उनकी मौजूदा फ़ॉर्म को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2024 ऑक्शन में उन पर जमकर पैसों की बरसात हो सकती है। रचिन रविंद्र ने 18 टी20 मैच में 145 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप 2023 में रचिन रिंद्र के बल्ले से 10 पारियों में कुल 578 रन निकले थे, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां