Kaviya Maran: आईपीएल 2022 को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह बना हुआ है, क्योंकि इस बार आईपीएल में 8 नहीं बल्कि 10 टीमें खेल रही है. 2 नई टीमें आने की वजह इस बार आईपीएल बाकी सीज़न के मुकाबले लंबे अंतराल तक चलेगा. आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से होने वाला है. जिसमें सभी टीम के ओनर अपनी-अपनी फ्रेंचाजियों को सपोर्ट करते हुए नज़र आएंगे. ऐसे में सनराइज़र्स हैदराबाद की मिस्ट्री गर्ल काव्या मारन (Kaviya Maran) भी वहां मौजूद होंगी. तो आइये एक बार जानते हैं इनके बारे में.
कौन हैं Kavya Maran?
आईपीएल के हर सीज़न में सनराइज़र्स हैदराबाद को जी जान से सपोर्ट करने वाली काव्या मारन (Kaviya Maran) अपनी खूबसूरती से हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं. दर्शक इनके दीवाने हैं. जब यह स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को सपोर्ट करने पहुंचती हैं, तो कैमरे का रुख अक्सर इनकी तरफ ही होता है. ऐसे में इस मिस्ट्री गर्ल के बारे में ज़्यादा कोई जानता नहीं है, तो आइये ऐसे में आज हम आपको इनसे परिचय करवाते हैं.
सनराइज़र्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है. इनकी क्यूटनेस का हर कोई दीवाना है. आपको बता दें कि, यह आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में भी सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से बोली लगाती हुई नज़र आ रही थी.
कलानिधि मारन की बेटी हैं काव्या
सन ग्रुप के ओनर कलानिधि मारन की बेटी हैं काव्या मारन (Kaviya Maran), 2016 का आईपीएल खिताब जीतने वाली सनराइज़र्स हैदराबाद भी उन्हीं की टीम है. इतना ही नहीं बल्कि काव्या मारन पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन की भतीजी भी हैं.
इसके अलावा काव्या मारन सन म्यूज़िक के साथ जुडी हुई हैं और क्रिकेट के लिए इनका पेशन पहली बार साल 2018 में देखा गया था, जब यह अपनी आईपीएल टीम सनराइज़र्स हैदराबाद को स्टैंड्स में बैठी हुई चियर करती हुई नज़र आ रहीं थी.
वहीं, अगर इनकी पढ़ाई की बात करें तो, काव्या चेन्नई से एमबीए कर चुकी हैं. जिसके बाद इन्होंने अपने पिता की कंपनी को ही आगे बढ़ाने का सोचा. हालांकि काव्या सीधा ही जाकर अपने पिता की कंपनी में ऊंची पोस्ट पर नहीं लग गई. इसके लिए इन्होंने मेहनत की है. एक्सपीरियंस हासिल करने के लिए काव्या मारन ने पहले सन टीवी नेटवर्क में इंटर्नशिप की थी. ग़ौरतलब है कि अब काव्या सन टीवी नेटवर्क के ओटीटी प्लेटफॉर्म सन नेक्स्ट की चीफ(प्रमुख) हैं.