"Kaun Praveen Tambe" का ट्रेलर हुआ रिलीज़, कपिल देव की 83 को दे डाली टक्कर! श्रेयस तलपड़े पर जच रहा है प्रवीण तांबे का किरदार

Published - 10 Mar 2022, 11:40 AM

Kaun hai Praveen Tambe

Kaun Praveen Tambe: बॉलीवुड और क्रिकेट में हमेशा से एक अच्छा याराना देखने को मिला है. आए दिन इंडियन क्रिकेटर्स पर बॉलीवुड के स्टार्स बायोपिक बनाते रहते हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव पर, बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने हाल ही में बायोपिक बनाई थी, जोकि काफी हिट रही. ऐसे में अब एक और भारतीय क्रिकेटर पर बायोपिक बनने जा रही है. जो हैं प्रवीण तांबे. इनकी बायोपिक "कौन प्रवीण तांबे" (Kaun Praveen Tambe) का ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका है, जोकि इस समय चारों ओर छाया हुआ है.

कौन है प्रवीण तांबे का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Kaun Praveen Tambe Trailer released

आपको बता दें कि आईपीएल में 41 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले प्रवीण तांबे पर अब बहुत जल्द एक मूवी रिलीज़ होने वाली है. जिसका नाम होगा "कौन प्रवीण तांबे" (Kaun Praveen Tambe). इस बायोपिक में प्रवीण तांबे का किरदार बॉलीवुड के ज़बरदस्त एक्टर श्रेयस तलपड़े निभा रहे हैं. वहीं इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो चुका है. जिससे समझ में आ रहा है कि इसमें क्रिकेट खेलने के लिए प्रवीण तांबे ने कितनी परेशानियों का सामना करा है. साथ ही यह भी दिखाया है कि उनमें क्रिकेट को लेकर कितना जुनून था.

रिलीज़ हुए ट्रेलर के मुताबिक, प्रवीण तांबे ने नौकरी करने के बाद भी क्रिकेट का साथ नहीं छोड़ा और लगातार संघर्ष करते गए, और एक दिन उनको आईपीएल में खेलने का मौका भी मिला. इसी के साथ श्रेयस तलपड़े की एक्टिंग इस ट्रेलर में कमाल की लग रही है. उन्होंने अपने आप को इस फिल्म के लिए पूरी तरह से प्रवीण तांबे जैसा बना लिया है.

1 अप्रैल को होगी रिलीज़

"कौन प्रवीण तांबे" (Kaun Praveen Tambe) फिल्म आगामी महीने की 1 तारीख यानी 1 अप्रैल को चर्चित OTT प्लेटफॉर्म में से एक डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. मूवी का ट्रेलर श्रेयस तलपड़े ने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसके नीचे केप्शन में उन्होंने लिखा है कि

"बस एक और ओवर करते करते दुनिया की सबसे बड़ी लीग तक पहुंच गए ! वाह प्रवीण तांबे, क्या स्टोरी है आपकी ! शुरू करने में कभी देर नहीं होती, वे कहते हैं न, बस जज्बा होना चाहिए. हम ले के आ रहे हैं, क्रिकेट के सबसे अनुभवी डेब्यूनेट की अनकही कहानी"

Tagged:

kapil dev