कैटरीना से लेकर टाइगर तक.... ये बॉलीवुड सितारे IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में मचाएंगे धमाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2023

IPL 2023 के आगाज में कुछ ही दिन ही बचे हैं। आईपीएल के नए सीजन का पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी।  हर साल की तरह इस बार भी एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी सेलिब्रेट की जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन से बॉलीवुड सितारे शिरकत करेंगे?

IPL 2023: बॉलीवुड के ये सितारे करेंगे ओपनिंग सेरेमनी

IPL 2023

शुक्रवार यानी 31 मार्च को आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) का पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन हर सीजन की तरह इस बार भी बीसीसीआई ने एक भव्य और शानदार स्वागत समारोह का आयोजन किया है। यह उद्घाटन समारोह पहला मुकाबला शुरू होने से पहले मैच स्थल नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।

इसमें बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे परफ़ॉर्म करते हुए नजर आने वाले हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ, अरिजीत सिंह, रश्मिका मंधाना और तमन्नाह भाटिया ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे। समारोह शाम 6:30 बजे ही शुरू हो जाएगा, जबकि पहले मैच की पहली गेंद 7:30 बजे डाली जाएगी।

यह भी पढ़ें:  “कप्तान कौर, आपके जैसा नहीं कोई और”, मुंबई इंडियंस के WPL जीतने पर सोशल मीडिया पर छाई हरमनप्रीत कौर, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

पिछले साल चेन्नई ने किया था निराशाजनक प्रदर्शन

CSK vs GT 2022

अगर बात करें दोनों टीमों के आईपीएल 2022 के प्रदर्शन की तो पिछले सीजन गुजरात टाइटंस हार्दिक पांड्या की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन करती नजर आई थी। इसी वजह से टीम फाइनल तक पहुंची और वहां टीम ने राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की। जबकि चार बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी CSK के लिए आईपीएल का 15वां सीजन काफी शर्मनाक साबित हुआ था। लिहाजा, टीम ने सीजन का अंत अंक तालिका में नौवें स्थान पर किया। ऐसे में जहां धोनी अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को भुलाना की कोशिश करेंगे वहीं हार्दिक की नजर एक बार फिर खिताब पर होगी।

यह भी पढ़ें: ‘ए जी गाली दे रहा है…’, पूर्व साथी खिलाड़ी ने धोनी को कहा ‘डॉग’, तो क्रिकेट जगत में मच गया बवाल, फैंस ने कर दी गालियों की बरसात

Arijit Singh IPL 2023 katrina kaif