एशिया कप 2023 की टीम का ऐलान होते ही इस दिग्गज ने लिया संन्यास, तीनों फॉर्मेट में ले चुका है 300 से ज्यादा विकेट

Published - 22 Aug 2023, 09:05 AM

फैंस को बड़ा झटका, Asia Cup 2023  की टीम घोषित होते ही इस दिग्गज ने लिया संन्यास, तीनों प्रारुपों में...

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज होने में एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाएगा. इस मैच में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने होगी. इस मुकबाले से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 हजार से रन बनाने वाले खिलाड़ी क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब यह खिलाड़ी कभी क्रिकेट के मैदान पर नजर आने वाली नहीं है.

Asia Cup 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

Katherine Sciver-Brunt

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले संन्यास लेने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज कैथरीन साइवर-ब्रंट (Katherine Sciver-Brunt) ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

37 साल की इस खिलाड़ी ने पिछले टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. बता दें कि साइवर-ब्रं इंग्लैंड की 2009 महिला क्रिकेट विश्व कप जीत में टूर्नामेंट की टीम का हिस्सा रही. साइवर-ब्रंट को 2009 टी20 विश्व कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. 19 साल क्रिकेटिंग करियर में उन्होंने इंग्लैंड के लिए कई बड़े मुकाम हासिल किए. जिन्हें संन्यास लेने के बाद कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

Katherine Sciver-Brunt का ऐसा रहा करियर

Katherine Sciver-Brunt
Katherine Sciver-Brunt

कैथरीन साइवर-ब्रंट (Katherine Sciver-Brunt retirement) इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक रही है. वह 3 बार विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रही हैं. इस दौरान उन्होंने अपने प्रदर्शन गहरी छाप छोड़ी. वही उनके करियर पर नजर डाले तो टेस्ट के 14 मैचों में उनके नाम 51 लिए हैं. जबकि टी-20 के 112 मैचों में 114 विकेट चटकाए हैं और वनडे में उन्होंने 141 मैचों में 170 विकेट लिए हैं. बता दें कि कैथरीन ब्रंट इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं.

यह भी पढ़े: रोहित शर्मा की इस बचकानी हरकत से टूट जाएगा टीम इंडिया का चैंपियन बनने का सपना, नेपाल जैसी टीम भी चटा सकती है धूल

Tagged:

asia cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.