Karun Nair की चमकी किस्मत, इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम में सेलेक्टर्स ने किया शामिल

Published - 17 May 2025, 12:30 PM | Updated - 17 May 2025, 12:32 PM

Karun Nair S Luck Shines Selectors Included Him In 18 Member Team For The England Tour

Karun Nair: भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में घरेलू क्रिकेट में धूम मचाने वाले करुण नायर को शामिल किया गया है। काफी समय के बाद करुण नायर टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई देंगे। जल्द ही वो भारतीय स्क्वॉड के साथ अंग्रेजी सरजमीं के लिए उड़ान भरेंगे।

Karun Nair के वापसी के खुले दरवाजे

भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होने वाली है। विराट कोहली और रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद युवा खिलाड़ियों के कंधे पर सीरीज फतेह करने की जिम्मेदारी होगी। इन 5 इंटरनेशनल टेस्ट मैचों से पहले इंडिया ए की टीम को इंग्लैंड लॉयंस के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसमें करुण नायर (Karun Nair) को जगह मिली है।

Karun Nair का इंग्लैंड के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड

भारतीय खिलाड़ी करुण नायर को काफी समय के बाद टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला है। तमाम रिपोर्ट्स का दावा है कि इंडिया ए के खिलाफ टीम में शामिल खिलाड़ियों में अच्छा परफॉर्म करने वाले प्लेयर को इंग्लैड के खिलाफ भारतीय टीम में भी मौका मिल सकता है। ऐसे में करुण नायर के प्रदर्शन पर सभी की नजरें होंगी। इंग्लैंड के खिलाफ करुण नायर का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है। उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ ही तिहरा शतक लगाया था।

इंग्लैंड दौरे पर Karun Nair को करना होगा इंडिया ए में खुद को साबित

करुण नायर के लिए टीम इंडिया में वापसी करने का अच्छा मौका है। विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में वो परफॉर्म करके उनकी जगह हासिल कर सकते हैं। लेकिन उसके लिए बल्लेबाजो को इंडिया के दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करना होगा। आईपीएल में करुण नायर की परफॉर्मेंस की बात करें, तो उन्हें 9 मैचों में मौका मिला है। जिसमें वो सिर्फ मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही 89 रन बनाकर अच्छी पारी खेल सके हैं। लेकिन बाकी के मैचों में उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि, खिलाड़ी ने घरेलू मैचों में 9 शतक लगातार सुर्खिया बटोरी थीं। ऐसे में उनसे टेस्ट में अच्छी पारी की उम्मीद की जा रही है।

भारत-ए स्क्वॉड: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

नोट: शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे

भारत-ए का इंग्लैंड दौरा

पहला मैच: 30 मई-2 जून, कैंटरबरी
दूसरा मैच: 6 जून-9 जून, नॉर्थम्प्टन
इंट्रा स्क्वॉड मैच: 13 जून-16 जून, बेकेनहैम

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड सीरीज से पहले रोहित शर्मा की रिटायरमेंट पर रवि शास्त्री ने किया खुलासा

Tagged:

karun nair team india Ind vs Eng indian cricket team IND A vs ENG A india a
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.