ओवल में अपना फेयरवेल टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे करुण नायर, इस खिलाड़ी के कारण गंभीर अभी निरंतर देंगे टीम इंडिया में मौका
Published - 31 Jul 2025, 11:34 AM | Updated - 31 Jul 2025, 11:35 PM

Table of Contents
Karun Nair: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का कारवां लीड्स से अब द ओवल पहुंच चुका है, जहां पांच टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैच की शुरुआत 31 जुलाई से होगी।
फिलहाल पांच टेस्ट मैच की सीरीज में मेजबान इंग्लैंड का पलड़ा भारी है, क्योंकि वे 2-1 से आगे हैं, लेकिन भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना चाहेंगे। वहीं, इसी बीच उम्मीद की जा रही थी कि पांचवें टेस्ट में करुण नायर को खेलने का मौका मिल सकता है, जो कि उनके टेस्ट करियर का फेयरवेल टेस्ट भी साबित हो सकता है।
हालांकि, कोच गंभीर करुण नायर (Karun Nair) समेत एक और खिलाड़ी को आने वाली सीरीज में भी मौका दे सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कौन है वह खिलाड़ी, जिसे करुण के साथ गंभीर मौका देने वाले हैं।
नंबर-3 के लिए दो दावेदार
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद नंबर चार का स्थान रिक्त हो गया था, जिसपर बाद में युवा कप्तान शुभमन गिल ने अपना लिया है और इस नंबर पर धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
गिल के नंबर चार पर शिफ्ट होने के बाद अब नंबर तीन का स्थान खाली हो गया है जो टेस्ट क्रिकेट में काफी अहम माना जाता है। इंग्लैंड सीरीज के शुरुआती मैच में इस स्थान पर साईं सुदर्शन को मौका दिया गया था, लेकिन वह कोई अधिक कमाल नहीं दिखा सके थे, जबकि अगले दो मैच में करुण (Karun Nair) को नंबर तीन पर बैटिंग करने का मौका मिला, लेकिन वह भी फ्लॉप रहे।
हालांकि, मैनचेस्टर टेस्ट में साईं को वापसी का मौका मिला, तो पहली पारी में ही उन्होंने अर्धशतक ठोक दिया, लेकिन दूसरी पारी में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। ऐसे में कोच गौतम गंभीर नंबर तीन पर भविष्य में किस खिलाड़ी को मौका देंगे, ये अभी भी गुत्थी बनी हुई है।
Karun Nair को आगे मिलेंगे मौके?
साल 2017 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले करुण नायर (Karun Nair) को चंद मैचों के बाद ही टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। वह भी उस समय जब उन्होंने भारत का दौरा करने आई मजबूत इंग्लिश टीम के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच किया था, क्योंकि वह ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज थे।
हालांकि, तिहरे शतक को हटा दिया जाए तो आगामी मैचों में वह उस तरह का प्रदर्शन वापस नहीं दोहरा सके, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद करुण (Karun Nair) ने 8 साल बाद एक बार फिर इंटरनेशनल मंच पर वापसी की, लेकिन इस बार भी उनका प्रदर्शन निम्न स्तर का रहा है।
करुण ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की छह पारियों में सिर्फ 131 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 40 रन है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि करुण को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में खुद को साबित करने के लिए एक आखिरी मौका दिया जा सकता है। अगर वह तब भी स्कोर नहीं करते हैं तो फिर उनकी हमेशा-हमेशा के लिए टीम इंडिया से छुट्टी हो सकती है।
साईं सुदर्शन से होगी जंग
23 साल के युवा सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन को टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में मौका दे चुके हैं, लेकिन अभी तक वह प्रदर्शन करने में विफल रहे हैं। साईं ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में खाता तक नहीं खोला था, जबकि दूसरे मैच में वह सिर्फ 30 रन ही बना सके थे।
वहीं, मैनचेस्टर में साईं को करियर का दूसरा टेस्ट खेलने का मौका मिला और पहली पारी में ही शानदार 61 रन की पारी खेल डाली, लेकिन दूसरी पारी में वह एक बार फिर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
अब ओवल में साईं को खुद को साबित करने का आखिरी मौका मिलेगा। यदि वह इस मुकाबले में खुद को साबित करने में फेल होते हैं तो इस स्थिति में अगली सीरीज में करुण नायर (Karun Nair) को प्राथमिकता दी जा सकती है।
जय शाह ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका, आगामी वर्ल्ड इवेंट से काटा टीम का पत्ता
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर