करुण नायर को किस भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास लेने पर मजबूर किया, बल्लेबाज ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Published - 17 Jun 2025, 09:29 AM | Updated - 25 Jul 2025, 12:21 AM

Karun Nair Revealed And Said Leading Indian Cricketer Told Me Retire

Karun Nair: करुण नायर की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। करीब 8 साल बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए मैच खेला था। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया और फिर उन्हें मौका नहीं मिला।

लेकिन घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी की कड़ी मेहनत ने उन्हें मौका दिया। अब वह 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लेकिन वापसी से पहले उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। इसके मुताबिक एक मशहूर खिलाड़ी ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह तक दे दी थी। क्या है पूरा मामला, आइए आपको विस्तार से बताते हैं

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले Karun Nair का बड़ा खुलासा

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले करुण नायर (Karun Nair) ने डेली मेल को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि एक दिग्गज मशहूर खिलाड़ी ने उन्हें संन्यास लेकर टी20 फ्रेंचाइजी लीग में खेलने की सलाह दी थी।

"मुझे फोन करके कहा कि मुझे रिटायर हो जाना चाहिए"- नायर

करुण नायर (Karun Nair) ने कहा-

'मुझे आज भी याद है कि एक प्रमुख भारतीय क्रिकेटर ने मुझे फोन करके कहा था कि तुम्हें रिटायर हो जाना चाहिए, क्योंकि इन लीगों में मुझे जो पैसा मिलेगा, वह मुझे सुरक्षित रखेगा। ऐसा करना आसान होता, लेकिन मुझे पता था कि पैसे के बावजूद मैं इतनी आसानी से रिटायर होने के लिए खुद को कोसता। मैं फिर से भारत के लिए खेलना नहीं छोड़ना चाहता था। यह सिर्फ दो साल पहले की बात है और देखिए हम अब कहां हैं। यह पागलपन है, लेकिन अंदर से मुझे पता था कि मैं काफी अच्छा हूं।'

हालांकि किस भारतीय दिग्गज ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी थी, उसके नाम का तो उन्होंने खुलासा नहीं किया, लेकिन उनके बयान से जाहिर होता है कि कोई बड़ा क्रिकेटर ही थी जिसने उन्हें इसके लिए फोर्स किया था।

कर्नाटक टीम से बाहर हो गए थे करुण नायर

आपको बता दें कि करुण नायर(Karun Nair) का टीम इंडिया में वापसी का सफर आसान नहीं था। टीम इंडिया में आने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट की आग में काफी तपना पड़ा। क्योंकि टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उनकी घरेलू टीम कर्नाटक ने भी उनका साथ छोड़ दिया।

दरअसल, टीम में जगह को लेकर अस्थिरता के कारण कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने उन्हें 2022 में रिलीज कर दिया था। इसके बाद वे विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने लगे। लेकिन टीम इंडिया में वापसी के लिए यह काफी नहीं था।

काउंटी क्रिकेट में करुण नायर का धमाका

फिर करुण नायर (Karun Nair) ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया। 2023 में उन्होंने नॉर्थम्पटनशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप मैच खेले और उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 2023 में आठ मैचों में 736 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 56 रहा। फिर अगले साल उन्होंने तीन मैचों में 78, 150 और 21 रन बनाए।

घरेलू क्रिकेट में रन बनाने की वजह से चयनकर्ता मौका देने के लिए मजबूर हुए

करुण नायर (Karun Nair) का प्रदर्शन इसके बाद भी नहीं रुका। उन्होंने भारत के सभी घरेलू टूर्नामेंट में बल्ले से रन बनाए। इसके बाद उन्होंने 9 मैचों (16 पारियों) में 863 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 53.93 और स्ट्राइक रेट 49.6 रहा। इतना ही नहीं, उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद भारतीय चयनकर्ता उन्हें मौका देने से खुद को रोक नहीं पाए।

Tagged:

team india Ind vs Eng ENG vs IND County Championship karun nair Karun Nair Statement
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर