IPL में अच्छे प्रदर्शन का मिलेगा इस खिलाड़ी को इनाम, 33 साल उम्र में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका!

Published - 14 Apr 2025, 11:53 AM

karun nair , team india, IND vs ENG

IND vs ENG: भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी. यह नए WTC चक्र की पहली सीरीज होगी. इस सीरीज के लिए अभी भारत की टीम का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन बहुत जल्द टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान होने वाला है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 33 साल के खिलाड़ी की किस्मत चमकने वाली है. क्योंकि वह 8 साल बाद भारत की टीम में वापसी करने जा रहा है. अब कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

IND vs ENG टेस्ट सीरीज में 8 साल बाद वापसी करेगा यह खिलाड़ी

Karun Nair

मालूम हो कि करण भारत के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट में 300 रन भी बनाए हैं. लेकिन 2017 के बाद उन्हें मौका नहीं मिला है. लेकिन अब वह 8 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. इसकी वजह उनकी हालिया फॉर्म है, जो बेहद जबरदस्त है. आपको बता दें कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने भारत के खिलाफ 40 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली थी.

उनके बल्ले से 12 चौके और 5 छक्के भी निकले हैं. इस दौरान उन्होंने बुरहान जैसे खतरनाक बल्लेबाज के खिलाफ 9 गेंदों पर चौकों और छक्कों के जरिए 22 रन लुटाए, जो दर्शाता है कि वह कितने परिपक्व और शानदार फॉर्म में हैं.

IND vs ENG करुण नायर को जबरदस्त फॉर्म का फायदा इंग्लैंड टेस्ट में मौका मिलने से मिला

करुण नायर ने सिर्फ आईपीएल 2025 में ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी खूब रन बनाए। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 9 शतक लगाए हैं. इस दौरान 5 शतक विजय हजारे में आए हैं, जबकि चार शतक रणजी ट्रॉफी में आए हैं. इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक प्रीमियर लीग और सैयद मुश्ताक अली जैसे टी20 में भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया. उनका यह लगातार अच्छा प्रदर्शन चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने वाला है. यही वजह है कि उन्हें इंग्लैंड सीरीज से टीम इंडिया में चुना जा सकता है.

घरेलू टूर्नामेंट में करुण नायर का प्रदर्शन

विजय हजारे ट्रॉफी में करुण ने महज 8 पारियों में 389.50 की शानदार औसत से 779 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. रणजी ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खूब बोला, जहां उन्होंने 53.93 की औसत से 863 रन बनाए और 4 शतक जड़े.

ये भी पढिए : IND vs ENG: इंग्लैंड टेस्ट में पक्की हो गई थी जिस खिलाड़ी की जगह, अब उसे गौतम गंभीर करेंगे टीम से बाहर, इस वजह से न ले जाने का बनाया मन

Tagged:

team india Ind vs Eng karun nair