अंतिम 2 मुकाबले के लिए टीम इंडिया से बाहर हुए करुण नायर, अब गंभीर का खास शिष्य करेगा नंबर 3 पर बल्लेबाजी

Published - 10 Jul 2025, 11:07 AM | Updated - 10 Jul 2025, 11:08 AM

Karun Nair

Karun Nair: शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ काफी शानदार रहा है। गिल एंड कंपनी को श्रृंखला के उद्घाटन मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मुकाबले में कप्तान ने फ्रंट से लीड करते हुए दोनों पारियों में शानदार शतकीय पारी खेली और एजबेस्टन में टीम इंडिया को 336 रन की विशालकाय जीत दिलाई।

वर्षो से भारतीय टीम के लिए एजबेस्टन अभेद किला बना हुआ था, जिसे कप्तान गिल ने भेद दिया। हालांकि, इस दौरे पर टीम इंडिया में 8 साल बाद वापसी कर रहे करुण नायर (Karun Nair) का बल्ला शुरुआती दो मैचों में खामोश रहा है। उन्हें दो मैच की चार पारियों में अच्छी शुरुआत जरूर मिली, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में विफल रहे। अब भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अगले दो मैचों से करुण नायर का पत्ता टीम से काट दिया है और अपने पसंदीदा शिष्य को अगले दो मैचों में खेलने का मौका दिया है।

Karun Nair होंगे अगले दो टेस्ट से बाहर

साल 2017 में भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले करुण नायर (Karun Nair) ने इसी इंग्लिश टीम के खिलाफ चेन्नई में तिहरा शतक जड़ा था और वह यह कारनामा करने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने थे। लेकिन, उस ट्रिपल सेंचुरी के बाद से उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया से करीब 8 साल तक बाहर रहना पड़ा।

हालांकि, घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने करुण नायर पर एक बार फिर दांव लगाया और उसी इंग्लिश टीम के खिलाफ मौका दिया, जिसके खिलाफ उन्होंने साल 2017 में तिहरा शतक ठोका था।

हालांकि, करुण शुरुआती दो मैचों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे और 4 पारियों में 19.25 की औसत के साथ सिर्फ 77 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर सिर्फ 31 रन रहा है। अब करुण को खुद को साबित करने के लिए लॉर्ड्स का टेस्ट बचा हुआ है, अगर वह उसमें भी बड़ा स्कोर बनाने में फेल होते हैं तो फिर उन्हें गौतम गंभीर टीम इंडिया से बाहर कर सकते हैं।

अपने फेवरेट शिष्य को देंगे नंबर तीन

करुण नायर (Karun Nair) के लिए लॉर्ड्स का टेस्ट करो या मरो वाला होने वाला है। अगर वह दोनों पारियों में फिर से फ्लॉप होते हैं तो फिर टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर अपने पसंदीदा शिष्य केएल राहुल को नंबर तीन पर खेलने का मौका दे सकते हैं और अभिमन्यु ईश्वरन को डेब्यू करवा सकते हैं।

बता दें कि, पहले टेस्ट में नंबर तीन पर साईं सुदर्शन को मौका दिया गया था और दूसरे मैच में करुण नायर (Karun Nair) को नंबर 6 से प्रमोट करके नंबर 3 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी इस नंबर पर फ्लॉप रहे।

अब अगर लॉर्ड्स टेस्ट में करुण नायर (Karun Nair) एक बार फिर नंबर 3 पर फ्लॉप होते हैं तो न सिर्फ उन्हें प्लेइंग इलेवन से जगह गंवानी पड़ेगी, बल्कि यह उनके करियर का आखिरी टेस्ट भी साबित हो सकता है।

भरोसेमंद खिलाड़ी हैं केएल राहुल

केएल राहुल टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद और मजबूत स्तंभ हैं। केएल ने इंग्लैंड के खिलाफ बतौर प्रारंभिक बल्लेबाज चार पारियों में 59 की औसत से 236 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी शामिल है। वहीं, उम्मीद है कि अंतिम दो टेस्ट के लिए करुण को नंबर तीन पर बैटिंग का मौका मिल सकता है और अभिन्यु ईश्वरन को उनके टेस्ट करियर की शुरुआत करने का मौका।

बता दें कि केएल ने 60 टेस्ट के करियर में सिर्फ 5 टेस्ट नंबर तीन पर खेले हैं, जिसकी 7 पारियों में उन्होंने 16 की औसत से 112 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है।

भारत के लिए लॉर्ड्स टेस्ट श्रृंखला के हिसाब से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर टीम लॉर्ड्स का किला फतेह करने में सफल रहती है तो वह सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगी, जिससे मेजबान पर दबाव बनाया जा सकता है।

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले बुरी खबर, बची हुई पूरी सीरीज से बाहर हुआ ये खूंखार ऑलराउंडर

Tagged:

Gautam Gambhir karun nair IND vs ENG test TendulkarAndersonseries
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर