मैनचेस्टर टेस्ट से करुण नायर बाहर, कोच गंभीर अपने खास चेले को देंगे पहली बार मौका

Published - 14 Jul 2025, 09:41 AM | Updated - 14 Jul 2025, 10:12 AM

Karun Nair 7

Karun Nair: 23 जुलाई से इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी मेनचेस्टर के मैदान को दी गई है। इस भिड़ंत में भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव कर सकते हैं।

ऐसे में 33 वर्षीय बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) की टीम में जगह खतरे में नजर आ रही है। बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन कर उन्होंने सभी को निराश किया है। टीम मैनेजमेंट उन्हें अगले मैच से बाहर कर युवा खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं।

Karun Nair होंगे मेनचेस्टर टेस्ट बाहर!

इंग्लैंड और भारत के बीच जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। लीड्स और एजबेस्टन के बाद दोनों टीमों का लंदन के लॉर्ड्स में आमना-सामना हुआ। इन तीनों मैच में भारतीय खिलाड़ियों दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। लेकिन इस बीच करुण नायर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे।

लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे इस खिलाड़ी ने इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने के लिए काफी संघर्ष किया है। लॉर्ड्स टेस्ट में भी उनका बल्ला खामोश रहा, जिसके बाद उनके सिर पर तलवार लटक गई है। लगातार फ्लॉप होने के बाद करुण नायर (Karun Nair) को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है।

इस खिलाड़ी कर सकता है Karun Nair को रिप्लेस

घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद करुण नायर (Karun Nair) ने टीम इंडिया में वापसी की। लेकिन इंग्लैंड दौरे पर उनके खामोश बल्ले ने सभी को काफी निराश किया। 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच की पहली और दूसरी पारी में उन्होंने क्रमशः 40 और 14 रन बनाए।

इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें चौथे मैच से ड्रॉप किया जा सकता है। उनकी जगह युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को टीम में जगह मिल सकती है। उन्होंने 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टेस्ट करियर शुरुआत की और तुरंत अपनी बल्लेबाजी तथा विकेटकीपिंग कौशल से प्रभावित किया।

इंग्लैंड के लिए साबित हो सकते हैं काल

ध्रुव जुरेल पिछले साल इंग्लैंड टीम के खिलाफ विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में कमाल के नजर आए थे। तीन मैच की चार पारियों में उन्होंने 63.33 की शानदार औसत से 190 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 90 रन का रहा। अब एक बार फिर टीम इंडिया मैनेजमेंट उन्हें इंग्लिश टीम के खिलाफ खुद को साबित करने का मौका दे सकता है। बता दें कि ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड में अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। यदि उन्हें मेनचेस्टर मैच में मौका मिलता है तो वो उनका इंग्लिश सरजमीं पर डेब्यू मैच होगा।

  • लगातार फ्लॉप करुण नायर: तीन टेस्ट मैचों में करुण नायर (Karun Nair) का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। शुरुआती टेस्ट मैचों में 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन बनाकर वे एक बार फिर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
  • टीम से बाहर होने की संभावना: करुण नायर के फ्लॉप प्रर्दशन के चलते उनकी जगह खतरे में है। शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें बाहर कर सकते हैं।
  • ध्रुव जुरेल बन सकते हैं रिप्लेसमेंट: युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को करुण नायर की जगह मौका दिया जा सकता है। उन्होंने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते ही दमदार प्रदर्शन किया था।
  • बल्लेबाजी + विकेटकीपिंग में निपुण: पिछले साल ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड के खिलाफ चार पारियों में 63.33 की औसत से 190 रन बनाए थे। उनका बेस्ट स्कोर 90 रन रहा और उन्होंने विकेट के पीछे भी शानदार काम किया।
  • इंग्लैंड में पहला टेस्ट खेलने का मौका: अगर ध्रुव जुरेल को मैनचेस्टर में मौका मिलता है तो वह उनका इंग्लैंड की धरती पर पहला टेस्ट मैच होगा, और वह टीम इंडिया के लिए एक नई उम्मीद साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: रणजी भी खेलने लायक नहीं ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की चापलूसी कर बना रहे टीम इंडिया में जगह

Tagged:

team india Ind vs Eng Dhruv Jurel karun nair England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर