इंग्लैंड दौरे से करूण नायर बाहर, कोच गंभीर अपने खास शिष्य को देंगे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका

Published - 18 Jul 2025, 12:16 PM | Updated - 18 Jul 2025, 12:46 PM

Karun Nair

Karun Nair: भारतीय टीम में 8 साल बाद वापसी करने वाले करुण नायर (Karun Nair) ने सभी खिलाड़ियों को अपनी मेहनत और लगन से काफी प्रभावित किया था। टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी करने वाले करुण नायर (Karun Nair) की खुद मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जमकर तारीफ थी। लेकिन मौका मिलने के बाद से उनका खराब प्रदर्शन जारी है।

इंग्लैंड के खिलाफ खेले 3 मैचों में वह एक भी अर्धशतक नहीं ठोक पाए हैं, जिसके बाद मैनचेस्टर टेस्ट में उनका बाहर जाना तय माना जा रहा है। करुण से लॉर्ड्स टेस्ट में काफी उम्मीदें थीं। लेकिन वह उनपर खरे नहीं उतर पाए। अब कोच गंभीर अपने खास शिष्य को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का मौका देंगे, ताकि टीम की बल्लेबाजी में गहराई आ सके।

Karun Nair की होगी टीम से छुट्टी

दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को लीड्स में पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह उसमें पूरी तरह से फेल रहे थे। इसके बाद बर्मिंघम में भी करुण का बल्ला खामोश रहा तो लॉर्ड्स टेस्ट में भी वह बड़ी पारी नहीं खेल सके। लीड्स में करुण को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, लेकिन दूसरे और तीसरे टेस्ट में उन्होंने नंबर तीन पर बैटिंग की थी, लेकिन वह इस दौरान भी एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके।

करुण ने इस दौरे पर 6 पारियों में 21.83 की औसत के साथ सिर्फ 131 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर एक पारी में 40 रन रहा है, जो कि लॉर्ड्स की पहली पारी में आया था। करुण के खराब प्रदर्शन को देखते हुए कोच गंभीर चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से उनकी छुट्टी कर सकते हैं।

इस खिलाड़ी को मिलेगा नंबर तीन पर मौका

भारतीय टीम के मुख्य कोच करुण नायर (Karun Nair) की जगह वाशिंगटन सुंदर को मैनचेस्टर टेस्ट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने का चांस दे सकते हैं। सुंदर ने भारत के लिए अभी तक 11 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 20 पारियों में उन्होंने 38.92 की औसत के साथ 545 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

हालांकि, सुंदर ने टीम इंडिया के लिए अधिकांश मौकों पर नंबर 6, 7, 8 और 9 पर बल्लेबाजी की है। लेकिन मैनचेस्टर में वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं, ताकि वह करुण नायर (Karun Nair) के स्थान पर एक अतिरिक्त गेंदबाजों को दल में शामिल कर सके और टीम को गेंदबाजी विभाग में मजबूती प्रदान की जा सके। सुंदर के प्रमोशन से भारत नंबर 7 या 8 पर एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतर सकता है।

मैनचेस्टर टेस्ट होगा जरूरी

करूण नायर (Karun Nair) के अलावा बात करें इस सीरीज की तो भारत को श्रृंखला बचाने के लिए हर कीमत पर मैनचेस्टर टेस्ट में विजय हासिल करनी होगी। दरअसल, भारतीय टीम फिलहाल पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ रही है। पहले टेस्ट में जहां इंग्लैंड ने बाजी मारी थी तो दूसरे मैच में भारत विजयी रहा था।

वहीं, लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में शुभमन एंड कंपनी को 22 रन की कराबी हार का सामना करना पड़ा था। इस ऐतिहासिक मैदान पर 193 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 170 रन पर ढेर हो गई और आसान सी जीत वाले मैच को गंवा बैठी।

अब भारत को श्रृंखला जीतने के लिए न सिर्फ मैनचेस्टर में अपना रिकॉर्ड बदलना पड़ेगा, बल्कि इसके बाद द ओवल में भी जीत का डंका बजाना होगा, ताकि भारत 2007 के बाद पहली बार इंग्लिश सरजमीं पर श्रृंखला अपने नाम कर सके।

फिर वापसी को तैयार है ये फ्लॉप खिलाड़ी, ना चाहते हुए भी कोच गौतम गंभीर को देना पड़ेगा मौका

Tagged:

karun nair india vs england Washington Sundar cricket news England vs India
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर