Karun Nair , KL Rahul

KL Rahul: सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल ने कई बार शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को मैच जिताए हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन भारत के लिए बेहद सामान्य देखा जा रहा है। खास तौर पर धीमी और धीमी गति से रन बनाने की वजह से वो सभी के निशाने पर हैं। राहुल की जगह एक और खिलाड़ी है जिसका प्रदर्शन बेहद शानदार है।

लेकिन वो भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाया। महज 7 मैचों के बाद टीम इंडिया में उसका करियर खत्म हो गया। लेकिन अगर उसे मौका दिया जाता तो राहुल से बड़ा खिलाड़ी कौन बनता, आइए आपको बताते हैं?

KL Rahul से कई गुना बेहतर है ये खिलाड़ी

  • आपको बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने क्रिकेट की शुरुआत कर्नाटक की घरेलू टीम से की थी। उन्हीं की तरह करुण नायर ने भी अपने क्रिकेट की शुरुआत कर्नाटक से की थी।
  • लेकिन राहुल को मौका मिला और वो लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे। करुण को उतने मौके नहीं मिले जितने मिलने चाहिए थे। करुण ने भारत के लिए जो मैच खेले वो भी शानदार रहे।

करुण नायर ने तूफानी अंदाज में शतक लगाया

  • वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर इकलौते बल्लेबाज थे। लेकिन इसके बावजूद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले।
  • उनके हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो इस समय महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं, जहां उन्होंने शानदार शतक लगाया।
  • उन्होंने 48 गेंदों पर 124 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और 13 चौके शामिल थे।
  • करुण ने इस सीजन में ही नहीं बल्कि महाराजा टी20 ट्रॉफी के पिछले सीजन में भी कुल 532 रन बनाए थे। आंकड़े बताते हैं कि वो केएल राहुल (KL Rahul ) से कितने ज्यादा प्रभावशाली बल्लेबाज हैं। लेकिन इसके बावजूद वो भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेल पाए।

इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाया

  • करुण नायर ने भारत के लिए सिर्फ 6 टेस्ट और 2 वनडे मैच खेले हैं। इंग्लैंड की टीम को ही करुण नायर ने बुरी तरह हराया था।
  • नायर ने 2016 के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 303 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
  • लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस तिहरे शतक के बाद उन्हें सिर्फ 3 टेस्ट खेलने का मौका दिया गया और टीम इंडिया में उनकी कभी वापसी नहीं हुई।

ये भी पढ़ें: 33 साल के ओपनर की वजह से खतरे में आया शुभमन गिल का करियर, टेस्ट में ठोक चुका है 2 दोहरे शतक