करूण नायर ने वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से ड्रॉप होने के बाद निकाली भड़ास, चयनकर्ताओं को सुनाई खूब खरी-खोटी
Published - 26 Sep 2025, 01:42 PM | Updated - 26 Sep 2025, 11:35 PM

Table of Contents
Karun Nair: भारतीय टीम को 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से टेस्ट सीरीज बराबर करने के बाद भारत की यह पहली होम टेस्ट सीरीज होगी। शुभमन गिल पहली बार घरेलू सरजमीं पर कप्तानी करते दिखाई देंगे।
टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) की चयन समिति ने भारत की टेस्ट स्क्वाड का ऐलान कर दिया है जिसमें करुण नायर को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। अब ड्रॉप होने के बाद सिलेक्टर्स के ऊपर उन्होंने अपनी भड़ास निकाली है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर Karun Nair
वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारतीय टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई की चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर के नेतृत्व में भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान गुरुवार को किया गया। इस टीम में कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है जिसमें नीतीश कुमार रेड्डी का भी नाम सामने आ गया है जो चोट की वजह से बाहर थे।
भारत की 15 सदस्यीय टीम में करुण नायर को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है और उनके स्थान पर बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिकल को टीम में जगह मिली है। नायर को खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया।
Karun Nair ने बाहर होने के बाद सिलेक्टर्स पर निकाला गुस्सा
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ उससे पहले से ही यह खबर चल रही थी कि इस सीरीज में करुण नायर (Karun Nair) खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे, क्योंकि उनको टीम से ड्रॉप किया जाएगा और वही हुआ। अब इस पर करुण नायर ने भी अपना गुस्सा सिलेक्टर्स पर निकाला है और निराशा भी जाहिर की है।
करुण नायर (Karun Nair) ने कहा है कि उन्हें इस सीरीज में चुने जाने की उम्मीद थी क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्होंने रन भी बनाए थे। हालांकि इसके बावजूद सिलेक्टर्स ने उन्हें टीम में नहीं चुना है और अब उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे लगभग हमेशा के लिए बंद हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी का टूटा पैर, व्हीलचेयर का सहारा लेने को हुआ मजबूर
करुण नायर ने क्या कहा?
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में नहीं चुने जाने के बाद करुण नायर (Karun Nair) ने टाइम्स ऑफ इंडिया में बातचीत के दौरान कहा कि " हां मुझे टीम में चुने जाने की उम्मीद थी। मुझे नहीं पता क्या करना चाहिए। फिलहाल मेरे पास कोई शब्द नहीं है कुछ कहने को भी खास नहीं है। मेरे लिए जवाब देना मुश्किल है। करुण नायर ने आगे कहा कि,
"आपको सिलेक्टर्स से पूछना चाहिए कि वह इस वक्त क्या सोच रहे हैं। अंतिम टेस्ट में जब किसी से पहली पारी में रन नहीं बन रहे थे तब मैंने 50 रन बनाए थे। इसी वजह से मैंने सोचा कि उसे टेस्ट में मैंने योगदान दिया था और हम वह टेस्ट मैच जीते भी थे, लेकिन अब यह सब मायने नहीं रखता है।"
कमबैक में ऐसा रहा था करुण का प्रदर्शन
भारतीय टीम के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) की बात की जाए तो लंबे अरसे बाद उनका टीम इंडिया में कमबैक हुआ था। इंग्लैंड के दौरे पर उन्हें चार टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला जिनकी 8 पारियों में उनके बल्ले से 205 रन निकले। इस दौरान उनका औसत 25.62 का रहा।
एक अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकला जो कि उन्होंने चौथे टेस्ट मैच में बनाया था। इसके अलावा सभी पारियों में उन्हें शुरुआत मिली लेकिन वह उन शुरुआत को लंबी पारियों में तब्दील नहीं कर सके।
यह भी पढ़ें : पहलगाम हमले वाले मामले में बुरे फंसे सूर्यकुमार यादव, कप्तान के खिलाफ हुई सुनवाई, झेलनी पड़ेगी अब ऐसी सजा