वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से करुण नायर की छुट्टी, सिर्फ 14 टेस्ट मैच खेलने वाला कर रहा है रिप्लेस
Published - 07 Aug 2025, 08:59 PM | Updated - 07 Aug 2025, 09:08 PM

Karun Nair: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. शुभमन गिल की कप्तानी में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खूब चर्चा है. वहीं विदेशी दौरे पर एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल तोड़ दिया. हम बात कर रहे हैं करूण नायर (Karun Nair) की.
जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में 8 साल बाद वापसी करने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन बेहद निराश किया. ऐसे में वेस्टइडीज के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट में 14 मुकाबले खेलने वाला खिलाड़ी करूण नायर (Karun Nair) की जगह भारतीय टीम में वापसी कर सकता है.
अक्टूबर में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होंगे 2 टेस्ट
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र से पहले भारत ने इंग्लैड के साथ 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली. जिसमें भारत को 2 जीत और 2 मैचों में हार मिली. वहीं फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक वेस्टइंडीज की टीम को भारतके दौरे पर आना है.
इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, दूसरे टेस्ट 10 अक्टूबर से रुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली (दिल्ली) में खेला जाएगा.
Karun Nair को किया जा सकता है नजरअंदाज
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से करूण नायर (Karun Nair) को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर चयनकर्ताओं का दिल तोड़ दिया. उन्हें शुभमन गिल की कप्तानी में 5 टेस्ट में से 4 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला.
इस दौरान नायर का बल्ला नहीं चला और रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखें. करुण नायर टेस्ट सीरीज के 4 मैचों में कुल 202 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ अर्धशतक ही देखने को मिला. जिसकी वजह से नायर पर चयनतकर्ताओं की गाज गिर सकती है. अजीत कैरेबियन दौरे से अगरकर उन्हें नजरअंदाज कर सकते हैं.
14 टेस्ट मैच खेलने वाला ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ करूण नायर (Karun Nair) को 2 टेस्ट की सीरीज से बाहर किया जाता है तो उनकी जगह मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. अय्यर इस प्रारूप में साल 2024 से टीम का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. हालांकि, वह इन दिनों शानदार लय में दिख रहे हैं. रणजी के बाद आईपीएल में 600 प्लस रन बनाए.
वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत को जीताने में अहम किरदार अदा किया. ऐसे में अब उनकी टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है. बता दें कि अय्यर ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं. इस दौरान श्रेयस के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले.
IND vs WI 2025 टेस्ट सीरीज शेड्यूल
मैच | तारीखें | स्थल (स्टेडियम) |
---|---|---|
1st Test | 2–6 October 2025 | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
2nd Test | 10–14 October 2025 | अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली (दिल्ली) |
यह भी पढ़े : ऋतुराज-यशस्वी करेंगे ओपन, श्रेयस अय्यर की भी वापसी, एशिया कप 2025 से पहले टीम का हुआ ऐलान
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर