Karun Nair: आईपीएल जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे दर्शकों में उत्साह और बढ़ता जा रहा है. विश्व की नंबर वन T20 लीग का आगाज़ इस बार 26 मार्च से होने वाला है. जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं. वहीं इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2022 में सबसे ज़्यादा मज़बूत दिखाई दे रही है. वहीं राजस्थान में एक ऐसा बल्लेबाज़ भी है जो लगातार T20 में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जूझ रहा है. हम बात कर रहे हैं करुण नायर (Karun Nair) की, जो इस बार आईपीएल में आरआर के लिए खेल रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे Karun Nair
आपको बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में करुण नायर (Karun Nair) को राजस्थान रॉयल्स ने 1.40 करोड़ रूपये में खरीदा था. इनका बेस प्राइस 50 लाख का था. इसी के साथ करुण नायर को आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है. आईपीएल में अब तक नायर ने कुल 73 मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने 24.3 की एवरेज से बल्लेबज़ी करते हुए 1480 रन बनाए हैं.
साथ ही करुण ने आईपीएल में 10 अर्धशतकीय पारी भी खेली हैं. वहीं इनका बेस्ट बैटिंग स्कोर आईपीएल में नाबाद 83 रन हैं. इससे पहले भी यह खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुका है. हालांकि कभी भी नायर आईपीएल में किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए मुख्य बल्लेबाज़ नहीं रहे हैं, उन्होंने खुद ही इस बात की पुष्टी की है. उनको टेस्ट स्पेशलिस्ट के रूप में देखा जाता है. T20 क्रिकेट में हमेशा से नायर थोड़ा पीछे रहे हैं. खिलाड़ी ने खुद इस बात को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
करुण नायर ने खुद को लेकर कही बड़ी बात
करुण नायर (Karun Nair) ने आईपीएल से पहले राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी किए गए रिलीज़ में कहा है कि T20 में टीमें उन्हें T20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज़ के रूप में नहीं देखती है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि वो इस बार आईपीएल में खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. करुण नायर ने कहा,
"मेरी राय में इसके पीछे का कारण यह है कि मैं कभी भी टी20 क्रिकेट में किसी टीम का मुख्य खिलाड़ी नहीं रहा. अगर आप देखें, जब भी मैं रन बनाता हूं तो कोई और होता है जो उसी मैच में बेहतर स्कोर करता है."
उन्होंने आगे कहा,
"मुझे ऐसा लगता है मैं कभी भी टी20 क्रिकेट में किसी टीम का मुख्य खिलाड़ी नहीं रहा. अगर आप देखें तो पाएंगे कि जब भी मैं रन बनाता हूं, तो कोई और होता है जो उसी मैच में बेहतर स्कोर करता है. लोग मुझे एक टी 20 विशेषज्ञ के रूप में क्यों नहीं देखते हैं इसका एक कारण यह भी है कि मुझे सालों से अलग-अलग प्रकार की भूमिकाएं निभाने के लिए कहा गया है और कभी-कभी मैं सफल रहता हूं और कई बार ऐसा नहीं भी होता है."
आईपीएल 2022 में आरआर के लिए लगा देंगे पूरी जान
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ (Karun Nair) ने जारी किए गए प्रेस रिलीज़ में यह भी कहा है कि वो राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सीज़न में पूरी जान लगा देंगे. साथ ही उन्होंने इस बात का भी ज़िक्र किया है कि उन्हें टीम में जो भी रोल दिया जाएगा वो उसको निभाने की पूरी कोशिश करेंगे. करुण नायर (Karun Nair) ने कहा,
"मैं राजस्थान रॉयल्स के साथ शानदार सीजन की उम्मीद कर रहा हूं और मुझे जो कुछ भी करने के लिए कहा गया है, उस पर ध्यान लगाने में लगा हूं. जाहिर है कि जब मैं यहां (राजस्थान में) था, तब से बहुत सी चीजें बदल गई हैं, लेकिन ये टीम हमेशा मेरे लिए घर जैसी रही है. हमारे पास एक संतुलित टीम है, और मुझे यहां सभी लोगों को जानने में मजा आ रहा है.’
बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2022 में अपने अभियान की शुरुआत 29 मार्च को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ खेलकर करेगी.