टीम इंडिया में 7 साल बाद होगी इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री! एक के बाद जड़ रहा है ताबड़तोड़ अर्धशतक

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Team India में 7 साल बाद होगी इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री! एक के बाद जड़ रहा है ताबड़तोड़ अर्धशतक

Team India: घरेलू क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से कुछ खिलाड़ी लगातार सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं। इनमें से एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने हाल ही में जारी महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2024 (Maharaja Trophy KSCA T20 2024) में अपनी बल्लेबाजी से एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में वापसी के संकेत दे दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः 22 मैचों में ठोके 10 शतक, फिर भी चेतेश्वर पुजारा को मिला धोखा, अचानक इस टीम ने कर दिया बाहर

Karun Nair की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

  • टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में तीहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर (Karun Nair) ने महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 2024 (Maharaja Trophy KSCA T20 2024) में धमाल मचाया हुआ है।
  • करुण नायर (Karun Nair) मैसूर वॉरियर्स की कप्तानी कर रहे हैं। हुबली टाइगर्स के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली।
  • इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले। उन्होंने 183.33 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की और मैदान के हर कोने में शॉट्स लगाए।

Team India में वापसी का इंतजार

  • करुण नायर (Karun Nair) इस मुकाबले से पहले महाराजा ट्रॉफी में एक शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं।
  • वहीं हुबली की टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर (Karun Nair) ने बता दिया है कि उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा हुआ है और वह भारतीय टीम (Team India) में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
  • वह पिछले सात सालों से भारतीय टीम (Team India) में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

हुबली टाइगर्स का निराशाजनक प्रदर्शन

  • मैसूर वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हुबली टाइगर्स के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा।
  • जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हुबली टाइगर्स की टीम 17 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई। हुबली टाइगर्स के कप्तान मनीष पांडे ने 26 गेंद पर 18 रन बनाए।
  • मैसूर के लिए जगदीशन सुचित ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ेंः गायकवाड़ कप्तान, संजू उपकप्तान, तो सचिन-द्रविड़ के बेटों का डेब्यू, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए C टीम इंडिया घोषित!

team india karun nair