Karun Nair: टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. युवा खिलाड़ियों को जमकर मौके मिल रहे हैं जबकि अपनी तीसरी टेस्ट पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले जाबाज़ बल्लेबाज नायर को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. लेकिन, करुण ने भी हार नहीं मानी और घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखा. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में शतकीय पारी खेलकर चयनकर्ताओं को अलर्ट कर दिया है कि उन्हें लंबे समय तक इग्नोर नहीं किया जा सकता.
रणजी में Karun Nair ने ठोका 17वां शतक
रणजी ट्रॉफी में राजस्थान और विदर्भ का आमना-सामना हुआ. इस मैच में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 432 रन बनाए. जवाब में 391 रन बनाए. 4 दिनों तक चलने वाले इस मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकल सका और यह मैच ड्रॉ पर छूट गया.
हालांकि रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से खेल रहे करुण नायर (Karun Nair) ने अपने बल्लेबाजी काफी प्रभावित किया. उन्होंने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17वीं सेचुरी जड़ दी. उन्होंने 258 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके भी देखने को मिले.
इंग्लैंड़ के खिलाफ आखिरी 3 मैचों में हो सकती है वापसी
करुण नायर (Karun Nair) रैड बॉल क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजों में एक है. उन्होंने भारतीय सरजमी घकेलू क्रिकेट अधिक खेला है. जिसकी वजह से पहले टेस्ट करियर की तीसरी पारी में दोहरा शतक जड़ने में सफल रहे थे. उन्होंने चेन्नई के चेपक स्टेडियम में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ये कारनामा कर दिया.
नायर ने साल 2016 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले. नायर ने साल 2018 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.उन्होंने 6 टेस्ट में 62.33 की औसत के साथ 374 रन बनाए थे. इसके अलावा 2 वनडे मैचों में उन्होंने 23.00 की औसत से 46 रन बनाए. हालांकि उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों लिए उनका नाम शामिल किया जा सकता है. जो मौका मिलने पर मिडिल ऑर्डर में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
यहां देखें वीडियो...
.@karun126 brings up his 💯🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) February 5, 2024
It's been a solid knock so far, laced with 11 fours. 👌👌@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophy
Follow the match ▶️ https://t.co/r0S9XP7Zy3 pic.twitter.com/HfyPKzRdqH