इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप हुए करुण नायर, तो बोर्ड ने ड्रॉप कर टीम से की छुट्टी
Published - 02 Aug 2025, 04:46 PM | Updated - 02 Aug 2025, 05:25 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट के एक समय के उभरते सितारे और तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर (Karun Nair) के करियर में अब एक और बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड दौरे पर उम्मीदों पर खरे न उतरने के बाद नायर को चयनकर्ताओं ने टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। लंबे समय के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले नायर से प्रशंसकों और चयनकर्ताओं को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वे बल्ले से प्रभाव छोड़ने में असफल रहे।
लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के चलते करुण नायर (Karun Nair) न केवल आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, बल्कि अब उनकी टीम में जगह को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। वहीं, अब चयनकर्ताओं ने उन्हें आगामी टूर्नामेंट के लिए उन्हें टीम से बाहर कर बड़ा फैसला किया है।
इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप हुए Karun Nair
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा। बल्लेबाजी और गेंदबाजी—दोनों ही विभागों में निरंतरता की कमी साफ नजर आई। हालांकि, इस बीच भारतीय अनुभवउ बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) अपने फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से लगातार चर्चा में रहा। लगभग आठ वर्षों के लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले इस खिलाड़ी से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी।
कहा जा रहा था कि वह एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए साबित हो सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह पूरी श्रृंखला के दौरान रन बनाने के लिए जूझते रहे। उनकी तकनीकी खामियां और आत्मविश्वास की कमी बार-बार उजागर हुई। इसकी वजह से भारतीय चयनकर्ताओं के फैसले पर भी सवाल खड़े किए गए। वहीं, अब क्रिकेट बोर्ड ने करुण नायर को टीम से बाहर कर बड़ा कदम उठाया ही।
Karun Nair हुए टीम से बाहर
भारत में दिलीप ट्रॉफी 2025 के रोमांचक सफर का आगाज होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 1 अगस्त, शुक्रवार को टूर्नामेंट के शेड्यूल के साथ-साथ इसमें भाग लेने वाली टीमों की सूची भी जारी कर दी है। लेकिन भारतीय अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) का नाम किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया है।
इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंर के लिए उनको टीम में जगह न दिए जाने का चयनकर्ताओं का फैसला हैरान करने वाला रहा, खासकर तब जब फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड दौरे के फ्लॉप शो की वजह से उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। भारतीय राष्ट्रीय टीम में वापसी के सुनहरे मौके को न भुना पाने के कारण अब उन्हें घरेलू सर्किट में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इस टीम में हुई है Karun Nair की एंट्री
गौरतलब यह है कि घरेलू क्रिकेट सत्र 2025-26 की शुरुआत से पहले करुण नायर (Karun Nair) ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा फैसला किया है। उन्होंने अपनी घरेलू टीम में बदलाव करते हुए अब कर्नाटक क्रिकेट संघ के साथ अनुबंध किया है।
- इससे पहले वह विदर्भ की ओर से खेलते थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपने होम स्टेट कर्नाटक की टीम में वापसी की है। हालांकि टीम बदलने के बावजूद उनकी किस्मत में कोई बदलाव नहीं आया। चयनकर्ताओं ने उन्हें दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ जोन की टीम में शामिल नहीं किया है।
- इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप रहे करुण नायर, बल्ले से कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए, जिससे चयनकर्ताओं और प्रशंसकों को काफी निराशा हुई।
- लगातार खराब प्रदर्शन के बाद करुण नायर को आगामी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है, जिससे उनके करियर पर एक और बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
- बीसीसीआई ने 1 अगस्त को दिलीप ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल के साथ-साथ भाग लेने वाली टीमों की सूची जारी की, लेकिन करुण नायर का नाम किसी भी ज़ोनल टीम में शामिल नहीं किया गया है।
- करुण नायर ने घरेलू सीज़न 2025-26 से पहले विदर्भ छोड़कर एक बार फिर कर्नाटक टीम से जुड़ने का फैसला किया था। हालांकि राज्य टीम में वापसी के बावजूद उन्हें दिलीप ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ ज़ोन की टीम में जगह नहीं दी गई।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर