7 साल बाद टीम इंडिया में वापसी मिलने पर Karun Nair ने जताया आभार, कही दिल छू लेने वाली बात
Published - 25 May 2025, 02:01 PM | Updated - 25 May 2025, 02:03 PM

Table of Contents
Karun Nair: बीसीसीआई ने शनिवार को आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद भारतीय टीम का ये पहला दौरा होगा। लेकिन दिग्गजों द्वारा संन्यास के बाद खाली हुई जगह पर बीसीसीआई ने करुण नायर (Karun Nair) की टीम इंडिया में वापसी कराई है। इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी को 7 साल के बाद टीम में वापसी का मौका मिला है। जिसके बाद उन्होंने दिल छू लेने वाली बात कही है।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड में अगर हुई टीम इंडिया की हार, तो ये दिग्गज होगा जिम्मेदार
टीम इंडिया में वापसी कर क्या बोले Karun Nair

भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। रोहित शर्मा के बाद अब टेस्ट टीम की रिटायरमेंट का जिम्मा शुभमन गिल को सौंपा गया है, तो साथ ही साथ करुण नायर (Karun Nair) की भी टीम में वापसी कराई गई है। भारतीय टीम में वापस आने पर करुण नायर ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि
"ये बहुत बढ़िया लग रहा है, हम वाकई इस जीत के हकदार हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। लेकिन आज के मैच से चलता है कि हम एक अच्छी टीम हैं, लेकिन हमने कुछ खराब मैच भी खेले हैं। मैं गेंद को बहुत अच्छी तरह से हिट कर रहा हूं, टूर्नामेंट में बहुत सारे रन बनाकर आया हूं। आत्मविश्वास बहुत अधिक था। मैं बहुत जल्दी बहुत सारे शॉट खेल रहा था, कोच ने मुझे समय लेने और फिर बड़ा शॉट लगाने के लिए कहा है।"
साल 2017 में Karun Nair को मिला था वापसी का मौका
इंग्लैंड के खिलाफ सेलेक्ट होने के बाद करुण नायर ने वापसी के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि "वापस आने के लिए आभारी हूं, खुश और गौरवान्वित और भाग्यशाली हूं। जैसा कि आप सभी को पता चला, वैसा ही मुझे भी पता चला। कॉल का बेसब्री से इंतजार था। करीबी लोगों से बहुत सारे संदेश मिले।"
बताते चलें, करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 6 मैचों की 7 पारियों में 374 रन बनाए हैं। नायर का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 303 का है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। साथ ही 2 वनडे मैचों में उनके नाम 46 रन हैं। आईपीएल 2025 की बात करें तो 8 मैचों में उन्होंने 198 रन अपने नाम किए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ Karun Nair ने लगाया था तिहरा शतक
करुण नायर इस घरेलू सीजन में 9 शतक लगाकर सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ ही तिहरा शतक लगाया था। अब खिलाड़ी को इंग्लिश टीम के खिलाफ ही एक बार फिर से परफॉर्म करने का मौका मिला है। कहा जा रहा है कि अगर करुण नायर अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो उन्हें विराट कोहली के स्थान पर टीम इंडिया में लगातार मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें- ये खिलाड़ी है टीम इंडिया के लिए दो धारी तलवार, इंग्लैंड ने कर देगा विरोधियों को परेशान