करूण नायर ने इंग्लैंड दौरे पर ही कर लिया संन्यास लेने का फैसला, मैनचेस्टर टेस्ट के बीच उठाया बड़ा कदम
Published - 25 Jul 2025, 07:41 PM | Updated - 25 Jul 2025, 07:42 PM

Karun Nair : भारतीय टीम क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस दौरे पर 8 साल के बाद करूण नायर (Karun Nair) को टेस्ट प्रारूप में वापसी करने का मौका मिला, लेकिन नायर जैसे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए आ रहे थे. उन्हें इंग्लैंड में उस तरह का स्टार्ट नहीं मिला. गिल की कप्तानी में नायर को 3 टेस्ट में शामिल किया. उन्होंने 3 मैच की 6 पारियों में 21.83 की औसत से सिर्फ 131 रन बनाए हैं.
उनकी इस खराब प्रदर्शन के लिए मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर कर दिया गया. वहीं करूण नायर से जुड़ी एक खबर सामने आई है कि करुण नायर दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन के स्टाइल में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. एक फोटो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. आइए आपको विस्तार से समझाते हैं आखिरकार क्या है ये पूरा माजरा ?
इंग्लैंड दौरे पर Karun Nair ने बनाया सन्यास का मन ?
करूण नायर (Karun Nair) को बड़ी उम्मीदों के साथ चयनकर्ताओं ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के स्क्वाड में शामिल किया था. उनसे पूरी उम्मीद थी कि वो रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरहाजिरी में टीम को बैटिंग लाइनप में मजबूती प्रदान करेंगे, लेकिन, सभी धारणाएं धरी की धरी रहा गए. इंग्लैंड में करूण नायर ने उम्मीदों से खराब प्रदर्शन किया. यह बात किसी से छिपी नहीं हैं. उन्होंने 3 मैच की 6 पारियों में 21.83 की औसत से सिर्फ 131 रन बनाए हैं.
उनके खराब प्रदर्शन के चलते मैनचेस्टर टेस्ट पत्ता कट गया. वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर करूण नायर (Karun Nair) की रोते हुए एक फोटो सामने आई. जिसमें करूण नायर रोते हुए नजर आ रहे हैं. उनके पास केएल राहुल बैठे हैं. जिन्होंने नायर के कंधों पर हाथ रख दिलासा दिलाने की कोशिश की. उनकी ये फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद फैंस ने कयास लगाने शुरु कर दिए हैं कि नायर इंग्लैंड दौरे पर संन्यास का ऐलान करने का मन बना चुके हैं.
View this post on Instagram
Karun Nair की फोटो के बाद याद आया अश्विन का संन्यास
पिछले साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज का हिस्सा थे. वहीं इस सीरीज के तीसरे टेस्ट में अचानक रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ऐलान कर सबको चौका दिया था. दरअसल, ब्रिस्बेन टेस्ट में अश्विन और कोहली एक साथ बैठे थे. ठीक वैसे ही जैसे करूण नायर (Karun Nair) और केएल राहुल एक साथ मैनचेस्टर बैठे हुए नजर आए.
रविचंद्रन अश्विन ने अपने संन्यास के बारे में कोहली से जिक्र किया. जिसके बाद विराट ने भावुक हो गए और उन्होंने अश्विन को गले लगाया. जिसके बाद अश्विन ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास का पुष्टी कर दी थी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या करूण नायर (Karun Nair) भी अश्विन के स्टाइल में संन्यास का ऐलान करते हैं ? क्योंकि, नायर की वायरल फोटो संन्यास का इशारा कर रही है.
BCCI अब नहीं देना चाहिए कोई मौका !
करूण नायर (Karun Nair) को टेस्ट क्रिकेट में 8 साल के बाद मौका मिला, लेकिन उनका 3 मैच में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. जिसके बाद माना जा रहा है कि उनका ये आखिरी दौरा साबित हो सकता है. बीसीसीआई अब उन्हें चांस नहीं चाहेगी. भविष्य में उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो सकते हैं.
इस बात का आभास खुश नायर को भी हो गया होगा, ऐसे में उनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है. वनडे प्रारूप में उन्होंने साल 2016 में आखिरी मैच खेला था. उसके बाद से वापसी का चांस नहीं मिला है. वहीं टेस्ट में वापसी का चांस मिला तो वह इस मौके को भुना नहीं पाए.
फॉर्मेट | मैच (Mat) | पारियाँ (Inns) | नाबाद (NO) | कुल रन (Runs) | उच्चतम स्कोर (HS) | एवरेज (Avg) | स्ट्राइक रेट (SR) | शतक (100s) | अर्धशतक (50s) |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
Test | 9 | 13 | 1 | 505 | 303* | 42.08 | 66.88 | 1 | 0 |
यह भी पढ़े: IPL में 18 की औसत से रन बनाने वाला लेगा ऋषभ पंत की जगह, 5वें टेस्ट से पहले BCCI का ब्लन्डर