टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें लंबे समय के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करने का मौका दिया गया. लेकिन, वह बुरी तरह से फ्लाफ साबित हुए. उनके बल्ले से 31 और 0 रन की पारी देखने को मिली. लेकिन, एक समय था इस स्टार बल्लेबाज की टीम इंडिया में तूंती बोलती थी.
जिसकी वजह से उन्होंने कई खिलाड़ियों का करियर ठिकाने लगा दिया. वहीं अब एक खिलाड़ी उन्हें उम्मीद जताई है कि वह टीम इंडिया में वापसी के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार है. क्या ऐसे में चयनकर्ता खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर कर उस टैलेटेंड खिलाड़ी को 7 साल बाद चांस दें सकते हैं. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
7 साल बाद टीमें वापसी की लगाई गुहार
- टीम इंडिया हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारी परिवर्तन के दौर से गुजर ही है. गंभीर डिजर्विंग प्लेयर्स को मौका देने में कोई भी गुरेज नहीं कर रहे हैं.
- क्या ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले करुण नायर (Karun Nair) की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है?
- यह अपने आप में बड़ा सवाल इसलिए है कि 7 साल से इस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं.
- क्या गंभीर के राज में नायर के लिए यह कपाट खोले जा सकते हैं. क्योंकि, नायर ने PTI से बात करते हुए कहा,
''मेरा लक्ष्य भारत के लिए टेस्ट खेलने का है. मुझे पूरा विश्वास है कि मैं यह हासिल कर हूं''
Karun Nair said - "My aim is to play Test Cricket for India again. And I'm confident in my ability and believe I can achieve it". (PTI). pic.twitter.com/dFc0ndMPpd
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 29, 2024
KL Rahul की जगह मिल सकता है चांस ?
- केएल राहुल (KL Rahul) की बल्लेबाजी इन दिनों सवालों घेरे में हैं. आईपीएल के 17वें सीजन में उन पर धीमे स्ट्राइक रेट से खेलने के आरोप लगे.
- लाइव मैच में फ्रेचाइंजी के मालिक संजीव गोयनका से डांट खानी पड़ी. यहीं कारण रहा कि टी20 विश्व कप 2024 में उन्हें स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया.
- कई बार देखा गया है कि वह अपने रन बनाने के चक्कर में टीम को फंसा देते हैं. अच्छा सिलेक्टर शाामिल नहीं किया नहीं तो रोहित का चैंपियन बनने का सपना टूट जाता
- वहीं चेन्नई में 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का शुभारंभ होने जा रहा है. क्या ऐसे में गंभीर आउट फॉर्म जूझ रहे केएल राहुल को बाहर कर मध्यक्रम में करुण नायर को शामिल कर सकते हैं.
- इस सवाल का जवाब थोड़ा मुश्किल तो है लेकिन, उन्हें वापसी का चांस केएल राहुल (KL Rahul) की जगह दिया जा सकता है क्योंकि नायर के टेस्ट में आकंड़े काफी शानदारै है.
Karun Nair ने टेस्ट में 62.33 औसत से कूटे हैं रन
- करुण नायर (Karun Nair) लाल बॉल क्रिकेट में अच्छा खेलते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 हजार से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 34 अर्धशकत भी देखनेको मिले
- वहीं इटरनेशनल क्रिकेट में भी उनके आकड़े काफी शानदार है. टेस्ट में उन्होंने नाबाद 303 रनों की पारी खेलने का करिश्मा किया है.
- इसके अलावा भारत के लिए 6 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 7 पारियों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं.