"सब करने को तैयार हूं", 7 साल बाद भी इस खिलाड़ी को है वापसी की उम्मीद, केएल राहुल की वजह से हुआ था बर्बाद

Published - 29 Aug 2024, 07:14 AM

"सब करने को तैयार हूं", 7 साल बाद भी इस खिलाड़ी को है वापसी की उम्मीद, KL Rahul की वजह से हुआ था बर्ब...

KL Rahul की जगह मिल सकता है चांस ?

  • केएल राहुल (KL Rahul) की बल्लेबाजी इन दिनों सवालों घेरे में हैं. आईपीएल के 17वें सीजन में उन पर धीमे स्ट्राइक रेट से खेलने के आरोप लगे.
  • लाइव मैच में फ्रेचाइंजी के मालिक संजीव गोयनका से डांट खानी पड़ी. यहीं कारण रहा कि टी20 विश्व कप 2024 में उन्हें स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया.
  • कई बार देखा गया है कि वह अपने रन बनाने के चक्कर में टीम को फंसा देते हैं. अच्छा सिलेक्टर शाामिल नहीं किया नहीं तो रोहित का चैंपियन बनने का सपना टूट जाता
  • वहीं चेन्नई में 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज का शुभारंभ होने जा रहा है. क्या ऐसे में गंभीर आउट फॉर्म जूझ रहे केएल राहुल को बाहर कर मध्यक्रम में करुण नायर को शामिल कर सकते हैं.
  • इस सवाल का जवाब थोड़ा मुश्किल तो है लेकिन, उन्हें वापसी का चांस केएल राहुल (KL Rahul) की जगह दिया जा सकता है क्योंकि नायर के टेस्ट में आकंड़े काफी शानदारै है.

Karun Nair ने टेस्ट में 62.33 औसत से कूटे हैं रन

  • करुण नायर (Karun Nair) लाल बॉल क्रिकेट में अच्छा खेलते हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 7 हजार से अधिक रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 34 अर्धशकत भी देखनेको मिले
  • वहीं इटरनेशनल क्रिकेट में भी उनके आकड़े काफी शानदार है. टेस्ट में उन्होंने नाबाद 303 रनों की पारी खेलने का करिश्मा किया है.
  • इसके अलावा भारत के लिए 6 टेस्ट खेले हैं. जिनकी 7 पारियों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए हैं.

Tagged:

indian cricket team kl rahul karun nair
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर