Team India में वापसी से पहले ही खत्म हो गया केएल राहुल के जिगरी यार का करियर, 15 हजार से ज्यादा रन बनाने के बावजूद अब इस वजह से नहीं मिलेगा मौका
Published - 06 May 2025, 04:20 PM | Updated - 06 May 2025, 04:22 PM

Table of Contents
Team India: आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम की आगामी सीरीज में मौका दिया जा सकता है। लेकिन यहां पर हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जोकि 15 हजार रन बनाने के बाद भी टीम इंडिया में वापसी का मौका लगभग गवा चुका है। केएल राहुल के जिगरी इस खिलाड़ी ने हाल ही में अपने अच्छे के चलते सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन अब उनका टीम में वापसी करना मुश्किल मालूम पड़ रहा है।
इस खिलाड़ी की Team India में वापसी की उम्मीद हुई खत्म

आईपीएल 2025 में कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि उन्हें भारतीय टीम (Team India) की आगामी सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। लेकिन भारतीय टीम के लिए खेलते हुए तिहरा शतक लगा चुके करुण नायर ने डोमेस्टिक लेवल पर अच्छा परफॉर्म करने के बाद आईपीएल में अपने प्रदर्शन की वजह से टीम में वापसी की उम्मीद खत्म कर दी है। बल्लेबाज ने इस सीजन के पहले मैच में अच्छा परफॉर्म किया था। लेकिन अब वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं।
IPL 2025 में हो चुके हैं दो बार जीरो पर आउट
करुण नायर को डोमेस्टिक लेवल पर रनों की बरसात करने के बाद आईपीएल 2025 में कुछ देरी से खेलने का मौका मिला। उन्होंने कई मैचों में टीम से बाहर रहने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। जहां पर उन्होंने इस सीजन के पहले ही मैच में शानदार पारी खेली थी। खिलाड़ी ने मुंबई के धाकड़ गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट से लेकर जसप्रीत बुमराह तक की क्लास लगा दी। उन्होंने मुंबई के खिलाफ सिर्फ 40 गेंदों पर ही 89 रनों की पारी खेली थी। लेकिन इसके बाद वो लगातार फ्लॉप हुए हैं।
मुंबई के खिलाफ शानदार पारी के बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खाता भी नहीं खोला था। फिर गुजरात टाइटंस के खिलाफ 31 रन बनाए। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 15 और आरसीबी के खिलाफ सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए। फिर केकेआऱ के खिलाफ पिछले मैच में उनके बल्ले से 15 रनों की पारी निकली। करुण नायर पिछली 6 पारियों में नायर के बल्ले से सिर्फ 65 रन निकले हैं। जिसके बाद टीम (Team India) में उनकी वापसी मु्श्किल दिख रही है।
घरेलू क्रिकेट में लगाए थे 9 शतक
करुण नायर ने इस साल घरेलू क्रिकेट मैचों के दौरान काफी अच्छा परफॉर्म किया था। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 9 शतक लगाए थे। जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी की बात कही जा रही थी। लेकिन आईपीएल में परफॉर्मेंस देखने के बाद फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें, करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए तिहरा शतक लगाया था। अब टीम इंडिया (Team India) को जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
ये भी पढ़ें- टेस्ट कप्तान का नाम हुआ साफ, Rohit Sharma की गद्दी संभालेगा 4 हजार रन वाला राजकुमार!, रेस से बुमराह-पंत-केएल बाहर
Tagged:
team india karun nair IPL 2025 Ind vs Eng Delhi Capitals