पिछले साल अनसोल्ड रहने वाले इस खिलाड़ी पर लगेगी 10 करोड़ की बोली, फ्रेंचाईजी इस वजह से लुटाएगी खजाना

author-image
Alsaba Zaya
New Update
पिछले साल IPL में अनसोल्ड रहने वाले इस खिलाड़ी पर लगेगी 10 करोड़ की बोली, फ्रेंचाईजी इस वजह से लुटाएगी खजाना

IPL: आईपीएल 2024 ऑक्शन में जहा मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ियों पर 24.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई जा रही थी तो वहीं कुछ खिलाड़ियों को अनसोल्ड भी रहना पड़ा था. आईपीएल 2024 ऑक्शन में एक खिलाड़ी को अनसोल्ड रहना पड़ा. जबकि इस खिलाड़ी ने भारत के लिए शानदार खेल दिखाया है. लेकिन आगामी ऑक्शन में अब इस खिलाड़ी पर 10 करोड़ तक की बोली लगाई जा सकती है. कौन है ये खिलाड़ी आईए जानते हैं.

IPL में लगेगी बोली

  • दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025)की शुरुआत से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. माना जा रहा है कि इस आगामी सीज़न में करुण नायर के उपर करोड़ों रुपये की बोली लगाई जा सकती है.
  • नायर ने भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में इंग्लैड के खिलाफ तीहरा शतक जड़ा था. लेकिन इस सीरीज़ के बाद उनका बल्ला नहीं चला. वे लगातार आईपीएल में भी फ्लॉप होते रहे. हालांकि अब नायर को एक बार फिर आईपीएल के ज़रिए ब्रेक थ्रू मिल सकता हैं.

शानदार रहा है प्रदर्शन

  • दरअसल नायर इन दिनों कर्णाटक में आयोजित हो रही महाराज टी-20 ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला खूब चल रहा है. नायरन मैसूर वॉरियर्स की ओर से कप्तानी भी संभाल रहे हैं.
  • उन्होंने अब तक 4 अर्धशतक के अलावा 1 शतक भी जमाया है. पिछली 10 पारियों पर नज़र डालें तो उन्होंने 4,64,80,13,0,45,66,124,66,14 रन बनाए हैं.
  • ऐसे में अब माना जा रहा है कि उन्हें आईपीएल ऑक्शन में बड़ी बोली लगाकर टीम खरीद सकती है. शानदार फॉर्म में चल रहे नायर भी आईपीएल में वापसी करना चाहेंगे. पिछले साल उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिल सका था.

ऐसा रहा है करियर

  • नायर ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच में 63.33 की औसत के साथ 374 रन बनाए हैं. वहीं 2 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 23 की औसत के साथ 46 रनों को अपने नाम किया है.
  • जबकि आईपीएल में नायर ने अब तक 76 मैच खेलते हुए 23.74 की औसत के साथ 1496 रन बनाए हैं. उनके नाम 10 अर्धशतक भी है.

ये भी पढ़ें: RCB की करोड़ों की कीमत लात मार इस खिलाड़ी ने की बड़ी गलती, अब मामूली नौकरी करने को है मजबूर

team india ipl karun nair IPL 2025