4,4,4,4,4,4,4..., रणजी क्वार्टर फाइनल में करूण नायर का गरजा बल्ला, अकेले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर ठोका शतक

Published - 08 Feb 2025, 11:45 AM

Karun Nair Ranji Trophy Century

Karun Nair: टीम इंडिया से बाहर चल रहे बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज करुण नायर इस समय अपनी प्राइम फॉर्म में चल रहे हैं। वह घरेलू क्रिकेट में शतक पर शतक ठोक चयनकर्ताओं को वापसी का संकेत दे रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में 5 शतक ठोकने वाले करुण नायर (Karun Nair) ने रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के लिए एक और शतक ठोक हाहाकार मचा दिया है। रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल में करुण का यह दमदार शतक तमिलनाडु की मजबूती के सामने आया है। उन्होंने तमिलनाडु के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए न सिर्फ शतक ठोका बल्कि विदर्भ की टीम का हार से भी बचाया।

फिर ठोका शतक
Karun Nair Century

करुण नायर (Karun Nair) जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए तब विदर्भ की हालत कुछ ठीक नहीं थी। उनके तीन विकेट महज 44 रन पर गिर गए थे, लेकिन यहां से नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे करुण ने विदर्भ की पारी को संभाला और तमिलनाडु के गेंदबाजों की धुनाई करनी शुरू कर दी। करुण को इस शतकीय पारी तक पहुंचने के लिए कुल 172 गेंदों का सामना करना पड़ा, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का मारा था। वह अभी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं। करुण (Karun Nair) की यह पारी उस वक्त आई थी, जब एक समय विदर्भ की टीम सस्ते में ढेर होती दिखाई दे रही थी, लेकिन अनुभवी खिलाड़ी ने अपनी टीम की लाज बचाते हुए ताबड़तोड़ शतक ठोक डाला।

टीम इंडिया में कर सकते हैं वापसी

करुण नायर (Karun Nair) के इस शतक के बाद उनकी वापसी की उम्मीद और पुख्ता हो गई है। 8 साल से टीम में लौटने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। सभी को उम्मीद है कि करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है। बता दें कि करुण अभी तक रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 53 की शानदार औसत के साथ 530 रन ठोक चुके हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक ठोके हैं। वहीं, इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने विदर्भ के लिए बतौर कप्तान 389.50 की अद्भुत औसत के साथ 779 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वह लगातार घरेलू क्रिकेट में शतक पर शतक ठोके जा रहे हैं, जिसके बाद उनकी वापसी की उम्मीदें काफी हद तक बढ़ गई हैं।

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस की IPL 2025 से पहले बढ़ी टेंशन, OUT ऑफ फॉर्म हुआ मैच विनर खिलाड़ी, पिछले 19 मैच में बनाए हैं सिर्फ 240 रन

ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर लगी मुहर, रेस से बाहर हुए केएल राहुल, 31 साल का ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

Tagged:

karun nair Ranji Trophy 2024-25 Ranji Trophy 2025