करुण नायर और चेतेश्वर पुजारा की वापसी, तो ये खिलाड़ी पहली बार बना कप्तान, इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार

Published - 09 Feb 2025, 03:37 PM

Team India (3)

भारतीय टीम (Team India) ने तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज की शानदार शुरुआत की है। पहले मुकाबले में चार विकेट जीत दर्ज कर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने मेहमान टीम को हार का स्वाद चखाया। 12 फरवरी को दोनों टीमें आखिरी और तीसरे मैच के लिए आमने-सामने होगी। इसके बाद जुलाई में भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा और करुण नायर को टीम (Team India) में शामिल किया जा सकता है। जबकि 25 वर्षीय खिलाड़ी को पहली बार टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

करुण-चेतेश्वर की टीम इंडिया में होगी वापसी

Team India

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के समापन में कुछ ही दिन बचे हैं। 26 फरवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हर सीजन की तरह इस बार भी भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर फैंस के दिलों में छाप छोड़ी। इस बीच भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और करुण नायर ने बल्ले से धमाल मचाते हुए टीम इंडिया (Team India) में वापसी के लिए दावेदारी पेश कर दी है। इन दोनों खिलाड़ियों का रणजी ट्रॉफी के इस संस्करण में लाजवाब प्रदर्शन रहा, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इनका चयन इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए हो सकता है।

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए हो सकता है चयन

20 जून से 4 अगस्त तक भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी विदेश दौरा करेंगे। IND vs ENG टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) एक नए रंग में नजर आ सकती है। हालांकि, इस बीच उम्मीद की जा रही है कि करुण नायर और चेतेश्वर पुजारा को टीम में जगह मिल सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। ऐसे में मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर इन्हें टीम में मौका दे सकते हैं।

इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी

बात की जाए कप्तानी की तो इसकी जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को दी जा सकती है। पिछले साल जिम्बाब्वे के साथ खेली गई टी20 सीरीज में उन्होंने कप्तानी में डेब्यू किया था। हालांकि, अब तक उन्हें टेस्ट टीम (Team India) की कमान नहीं सौंपी गई है। लेकिन अगर रोहित शर्मा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी जगह शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। बता दें कि मौजूदा समय में वह भारत की वनडे और टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं।

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट में हुई वापसी, तो इस युवा खिलाड़ी को देना होगा अपनी जगह का बलिदान, भारत का माना जा रहा है अगला कप्तान

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. धोनी के चेले की आई आंधी, 40 गेंदों पर 190 रन ठोक दुनिया के उड़ाए होश