सरफराज जैसे कितने आए और गए! बुलंदी पर पहुंचकर इन 3 खिलाड़ियों का हुआ करियर बर्बाद, रणजी में धक्के खाने को है मजबूर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Sarfaraz Khan जैसे कितने आए और गए! बुलंदी पर पहुंचकर इन 3 खिलाड़ियों का हुआ करियर बर्बाद

Sarfaraz Khan: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले सरफराज खान का एक बार फिर शानदार खेल देखने को मिला है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 68 रनों की शानदार नाबाद पारी खेलकर इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. टेस्ट डेब्यू पर यह उनका दूसरा अर्धशतक था. आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद सभी को लग रहा है कि सरफराज की जगह टीम इंडिया में पक्की हो गई है.

लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि भारत को पहले भी सरफराज जैसे खिलाड़ी मिले हैं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया है. लेकिन फिर भी वह भारतीय टीम में स्थाई जगह नहीं बना सके, जबकि उनका करियर भी ख़त्म हो गया. ऐसे में आइए आपको सरफरज जैसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.

Sarfaraz Khan जैसे है ये तीन खिलाड़ी लेकिन बर्बाद हुआ करियर

करुण नायर

टीम इंडिया से बाहर चल रहे Karun Nair ने रणजी ट्रॉफी में ठोका शतक, इंग्लैंड़ के खिलाफ आखिरी 3 मैचों में हो सकती है वापसी 

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने पहले ही टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया. इसी तरह करुण नायर ने भी अपने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि करुण ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए तिहरा शतक भी लगाया था. वह भारत के लिए तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 303 रन की बहुमूल्य पारी खेली थी.

लेकिन वह भारतीय टीम में अपनी जगह स्थाई नहीं बना सके. वह फिलहाल घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित हैं. अगर उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 62.33 की औसत से 374 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 2 वनडे मैचों में 23.00 की औसत से 46 रन बनाए.

अंबाती रायडू

publive-image अंबाटी रायडू

सरफराज खान (Sarfaraz Khan)की तरह अंबाती रायडू ने भी अपने डेब्यू में अच्छा प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मालूम हो कि उन्होंने भारत के लिए टेस्ट नहीं खेला है. लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 खेला है. उन्होंने जिमावब्वे के खिलाफ भारत में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया . रायडू ने अपने डेब्यू मैच में 63 रन की पारी खेली.

इसके बाद वह अपने पूरे करियर में अच्छी भूमिका निभाते रहे. लेकिन वह टीम इंडिया के अस्थायी खिलाड़ी ही बन रहे. अगर उनके करियर की बात करें तो रायुडू ने भारत के लिए 55 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान उन्होंने वनडे में 3 शतक और 10 अर्धशतक लगाते हुए 1694 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 42 रन निकले.

संजू सैमसन

publive-image

अंबाती रायडू और करुण नायर जैसा ही हाल संजू सैमसन का भी है. आपको बता दें कि संजू भी सरफराज खान (Sarfaraz Khan)की तरह शानदार खिलाड़ी हैं. लेकिन केरल के एक विकेटकीपर खिलाड़ी को टीम इंडिया में कितने मौके मिलते हैं? यह सब जग जाहिर है. मालूम हो कि संजू का चयन भारतीय टीम में तब किया जाता है, जब कई खिलाड़ी मौजूद नहीं होते.

यानी भारतीय टीम चुनने के लिए वह चयनकर्ताओं की तीसरी और चौथी पसंद होते. अगर उनके करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 14 पारियों में उन्होंने 56.67 की औसत और 99.61 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं। टी20 में उन्होंने 25 मैचों में 374 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: तीसरे टेस्ट में इस पर्ची खिलाड़ी को मौका देकर रोहित-द्रविड़ ने की बड़ी गलती, अब गलती से भी नहीं देंगे मौका

Sanju Samson Ambati Rayudu karun nair Sarfaraz Khan