आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की टीम में कुमार कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh) को शामिल किया है. मुबई की टीम 15वें सीजन में संघर्ष करती हुई नजर आई है. इस सीजन में चैंपियन टीम के नाम कई शर्मानाक रिकार्ड जुड़ चुके हैं और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर भी हो चुकी है. यह सब कुछ उनकी कप्तानी में हुआ जिन्होंने टीम को 5 बार चैंपियन बनाया है. आइये जानते हैं कि क्या कार्तिकेय सिंह को टीम में शामिल करने से रोहित शर्मा को कोई फायदा मिल पाएगा या नहीं.
Kartikeya Singh की मुंबई में हुई एंट्री
कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh) की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. बता दें कि, कुमार कार्तिकेय को बचपन से ही क्रिकेट खेलने में रुचि थी. भारत में खेले जा रहे IPL में खेलने का सबका सपना होता है. लेकिन, अब कार्तिकेय सिंह का यह सपना सच होता हुआ नजर आ रहा है.
आईपीएल की प्रेस रिलीज के अनुसार मुंबई इंडियंस ने चोटिल मोहम्मद अरशद खान के रिप्लेसमेंट के रूप में उन्हें टीम में शामिल है. इस खिलाड़ी को मुंबई ने 20 लाख रूपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा है. कार्तिकेय सिंह के उनके पिता झांसी पुलिस लाइन में तैनात सिपाही हैं. उनके मुंबई के खेमे में शामिल होने के बाद पूरे परिवार में खुशी का महौल है.
कौन हैं कार्तिकेय सिंह ?
कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh) में क्रिकट खेलने का काफी जुनून था कि वह बड़े लेवल पर क्रिकेट खेलें. जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत करना कभी नहीं छोड़ा. कार्तिकेय के पिता श्याम नाथ सिंह झांसी पुलिस लाइन में सिपाही के पद पर तैनात हैं. उनके पिता मूल रूप से सुल्तानपुर गांव के कुवांसी के रहने वाले हैं. वर्तमान समय में श्यामनाथ सिंह का परिवार कानपुर में रहता है.
उनके पिता का सपना था कि उनका बेटा क्रिकेट में एक दिन देश का ना रौशन करें. आईपीएल में उनके बाद पास एक अच्छा मौका होगा कि वह अपनी स्किल को पूरी दुनिया के सामने रखें. कार्तिकेय सिंह ने अब तक 9 प्रथम श्रेणी मैच, 19 लिस्ट-ए और 8 टी20 मैचों में भाग लिया है. फर्स्ट क्लास मैचों में बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 20.42 के एवरेज से 35 विकेट लिए हैं. वहीं, लिस्ट-ए मैचों में कार्तिकेय के नाम 18 और टी20 क्रिकेट में नौ विकेट दर्ज हैं.