Team India: टी 20 लीग्स ने जहां क्रिकेटर्स के लिए नए रास्ते खोले हैं वहीं भारतीय टीम के भविष्य को भी सुरक्षित किया है. IPL की तर्ज पर दुनियाभर में टी 20 लीग खेली जा रही है. अब इसी मॉडल में भारत के राज्य क्रिकेट एसोसिएशन भी टी 20 लीग शुरु कर रहे हैं. सबसे हालिया टी 20 लीग जो शुरु की गई है वो है यूपी टी 20 लीग.
इस लीग में भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह तथा नितीश राणा जैसे स्टार क्रिकेटर खेल रहे हैं तो कई ऐसे भी क्रिकेटर हैं जिन्हें टीम इंडिया (Team India) का भविष्य माना जा रहा है. उसी में एक ऐसा भी क्रिकेटर है जो इस सीजन में अबतक दो बार हैट्रिक विकेट चटका चुका है.
दो बार हैट्रिक ले चुका ये गेंदबाज
हम जिस खिलाड़ी की चर्चा कर रहे हैं वे कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi). इस गेंदबाज ने यूपी लीग में विपक्षी बल्लेबाजों की नींद हराम कर रखी है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक ही सीजन में ये गेंदबाज 2 बार हैट्रिक विकेट ले चुका है. बता दें कि कार्तिक त्यागी यूपी टी 20 लीग में मेरठ मेवरिक की तरफ से खेल रहे हैं और 2 हैट्रिक सहित 5 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं.
HAT-TRICK FOR KARTIK TYAGI....!!!
2nd Hat-trick in UP T20 for Tyagi, he took 6 for 35 from 4 overs - the future star of India. pic.twitter.com/HBypyTa5uh
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 15, 2023
कार्तिक त्यागी का करियर
22 साल के कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वे उत्तर प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा रह चुका ये गेंदबाज IPL में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं और फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद के सदस्य हैं. उत्तर प्रदेश की तरफ से 2 प्रथम श्रेणी मैचों में 3, 12 लिस्ट ए मैचों में 20 और 26 टी 20 मैचों में 21 विकेट वे चटका चुके हैं.
बुमराह, शमी के बाद नया सितारा
भारतीय क्रिकेट टीम की मौजूदा तेज गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के इर्द गिर्द घूमती है लेकिन वो दिन दूर नहीं जब टीम इंडिया में बतौर तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी का नाम भी गूंजेगा. कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले त्यागी को टीम इंडिया (Team India) का भविष्य बताया है.
ये भी पढ़ें- रोहित-विराट नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 में भारत को बनाएंगे चैंपियन, सुरेश रैना ने कर दी भविष्यवाणी