IPL 2024: इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी सैम कुरेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पिछले साल आईपीएल नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा था. हालांकि इस साल ये रिकॉर्ड टूट सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी में एक ऐसा गेंदबाज आने वाला है, जिसे सभी टीमें नीलामी में शामिल करना चाहेंगी. इस गेंदबाज के लिए टीमें करोड़ों तक की बोली लगाने वाली हैं. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी कोई विदेशी नहीं बल्कि भारतीय है. आखिर कौन है ये खिलाड़ी, जिस पर सैम कुरेन से ज्यादा टीमें लुटा सकती हैं पैसा, आइये जानते हैं.
IPL 2024 में सबसे महंगा बिकेगा यह खिलाड़ी
मालूम हो कि आईपीएल 2024 (IPL 2024)की नीलामी अगले महीने 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. SRH टीम ने इस नीलामी से पहले कार्तिक त्यागी को रिलीज कर दिया है. आपको बता दें कि त्यागी को SRH ने मेगा ऑक्शन में 4 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन 2 साल में टीम ने इस गेंदबाज को सिर्फ पांच मैच ही खेलने को दिए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 विकेट लिए. इसके चलते अब हैदराबाद ने उन्हें रिलीज कर दिया है. लेकिन ये टीम के लिए बड़ी गलती हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस तेज गेंदबाज का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.
यूपी लीग में कार्तिक ने झटके थे 13 विकेट
दरअसल, कार्तिक त्यागी ने हाल ही में यूपी लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इस लीग में उन्होंने 5 मैचों में 13 विकेट लिए. इस दौरान इस गेंदबाज ने दो बार हैट्रिक विकेट भी लिए. इससे खिलाड़ी की फॉर्म का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसे में जब यह खिलाड़ी नीलामी में आएगा तो निश्चित तौर पर सभी टीमें कार्तिक को शामिल करने के लिए जमकर बोली लगाएंगी. अगर ऐसा होता है तो वह आईपीएल 2024 (IPL 2024)की नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं.
कार्तिक त्यागी का ऐसा रहा है अब तक करियर
इसके अलावा अगर कार्तिक त्यागी के करियर पर नजर डालें तो किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले 22 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं . भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुका ये गेंदबाज आईपीएल (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा रह चुका है. उत्तर प्रदेश के लिए उन्होंने 2 प्रथम श्रेणी मैचों में 3 विकेट, 12 लिस्ट ए मैचों में 20 विकेट और 26 टी20 मैचों में 21 विकेट लिए हैं.. कार्तिक ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल 14 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9.41 की औसत से 13 विकेट लिए हैं.