BCCI: टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना हर किसी खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन चंद किस्मत वाले खिलाड़ी ही ऐसे होते हैं जिन्हें मैन इन ब्लू में खेलने का मौका मिलता है. माना जाता है कि भारत में प्लेयर्स के भाग्य का फैसला BCCI के हाथ में होता है. लेकिन हम आपको ऐसे भारतीय मूल के खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं.
जिन्हें अपनी किस्मत का फैसला खुद लिखा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस खिलाड़ी के टैलेंट को नहीं पहचान पाया. जिसकी वजह से मजबूरन चेन्नई में पैदा हुए इस युवा खिलाड़ी को दूसरे देश की टीम से खेलने का फैसला किया. भारत में खेले जाने वाले विश्व कप मे इस खिलाड़ी टीम में चुना गया है. चलिए इस रिपोर्ट के जरिए विस्तार से जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में...
भारत के लाल को BCCI ने दिया धोखा
भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. टीम इंडिया को एक बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी इस देश ने दिए हैं. लेकिन युवा खिलाड़ियों को एक मौके की तलाश है. ताबड़तोड़ रन बनाने वाले यशस्वी जायवाल और सरफराज खान को अभी बस BCCI ने मौका नहीं दिया है. ऐसा ही एक और खिलाड़ी है. जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
हम जिस युवा खिलाड़ी की बात कर रहे हैं. उसकी नाम कार्तिक मयप्पन (Karthik Meiyappan) है. 22 साल के इस खिलाड़ी का जन्म भारत तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ है. कार्तिक मयप्पन ने शुरुआती किर्केट तमिलनाडु में ही खेली. जहां से उन्होंने एक क्रिकेटर बनने का मन बना लिया. हालांकि उन्हें बड़े अवसर नहीं मिल पाए. कुछ उनके साथ मजबूरी यह भी थी कि उनके पिता की नौकरी दुबई में लग गई और वह साल 2012 में परिवार सहित दुबई शिफ्ट हो गए.
Karthik Meiyappan अब UAE के लिए खेलते हैं
कार्तिक मयप्पन (Karthik Meiyappan) के बारे में आपको बता दें कि उन्होंने अपने यूएई टीम के साथी आर्यन लकड़ा के साथ द विनचेस्टर स्कूल, जेबेल अली में पढ़ाई की.वह लेग स्पिनर गेंदबाज है मयप्पन ने श्रीलंका में 2019 अंडर -19 एशिया कप में UAE टीम के कप्तान रहे. उन्हें दिसंबर साल 2019 में पहली बार यूएई टीम में चुना गया था.
बता दें कि साल 2019 में डेब्यू करने वाले कार्तिक मयप्पन ने अबतक कुल 25 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिनमें उन्होंने 25.38 की औसत से 35 विकेट चटकाए हैं. टी20 में उन्होंने अबतक खेले गए 14 मुकाबलों में 22 विकेट चटकाए हैं.
पिछले साल विश्व कप में बेटोरी थी खूब सुर्खियां
लेग स्पिनर कार्तिक मयप्पन (Karthik Meiyappan) ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज शेन वार्न को अपना आदर्श मानते हैं. 22 साल के इस लेग ब्रेक गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कोई भारतीय गेंदबाज अब तक हैट्रिक नहीं ले सका है. लेकिन इस खिलाड़ी ने यह करनामा अपने नाम किया था. वह ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें गेंदबाज बने.