रोहित शर्मा ने जानबूझकर ऋषभ पंत के साथ की थी नाइंसाफी, मैच के बाद खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
रोहित शर्मा ने जानबूझकर ऋषभ पंत के साथ की थी नाइंसाफी, मैच के बाद खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

Rohit Sharma: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यानि 23 सितम्बर को नागपुर में खेले गये दूसरे टी20 मैच में शानदार जीत दर्ज की. मैच में कप्तान रोहित  (Rohit Sharma) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन टीम में फिनिशर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक ने 500 के स्ट्राइक रेट के साथ टीम को जीत दिलवाई. इस जीत के बाद सभी के मन में सवाल उठा की टीम में ऋषभ पंत को बल्लेबाज़ी क्यों नहीं दी गयी. इस सवाल का जवाब जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सीधे तौर पर दिया की क्यों उन्होंने दिनेश को पंत से पहले भेजा.

डेनियल सैम्स थे इसकी वजह - Rohit Sharma

publive-image

भारतीय टीम में कल में मैच में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया था. उम्मीद थी की पंत को नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा जायेगा लेकिन कप्तान ने दिनेश कार्तिक को पहले बल्लेबाज़ी का मौका दिया और उन्होंने 2 गेंदों में 10 रन बनाकर भारतीय टीम के लिए एक अहम जीत दर्ज की. उन्होंने अपनी फिनिशर के टैग को भी सही साबित किया. ऐसे में रोहित (Rohit Sharma) ने उनके बल्लेबाज़ी क्रम पर बात करते हुए कहा,

"ये देखकर अच्छा लगा कि DK ने मैच अच्छे से फिनिश किया. उन्हें क्रीज़ पर वक्त बिताए थोड़ा वक्त हो चला है. हमने सोचा कि ऋषभ पंत को भेजा जाए. लेकिन डेनियल सैम्स ऑफ कटर्स डाल रहे थे. इसलिए मैंने सोचा कि DK को आना चाहिए. वो हमारे लिए फिनिशर का रोल प्ले भी कर रहे हैं."

रोहित ने दिलवाई भारतीय टीम को जीत

Rohit Sharma

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अरोन फिंच (Aaron Finch) ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 15 गेंदों में 31 रन की तेज़ पारी खेली. एक छोर पर वो टिके रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. कैमरन ग्रीन, टिम डेविड और ग्लेन मैक्सवेल फ्लॉप साबित हुए. अंतिम ओवरों में एक बार फिर मैथ्यू वेड ने 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर टीम को 90 के स्कोर ता पहुँचाया.

91 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कल एक कप्तानी पारी खेली. पहले ही ओवर में छक्के लगाकर उन्हें जाहिर कर दिया की वो आज सिर्फ जीत के इरादे से उतरे है. केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या कोई भी उनका साथ नहीं दे पाये लेकिन अंत में दिनेश कार्तिक ने 2 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से टीम को जीत दिलवाई.

Rohit Sharma Dinesh Karthik rishabh pant