8 चौके-7 छक्के, भारत को मिला रोहित शर्मा की टक्कर का खतरनाक ओपनर, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक, अगरकर मौका देने को मजबूर

Published - 16 Sep 2023, 05:52 AM

8 चौके-7 छक्के, भारत को मिला Rohit Sharma की टक्कर का खतरनाक ओपनर, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक, अ...

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं. वनडे विश्व कप के बाद वे कितने समय तक भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे इस पर फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है लेकिन इतना तय है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का करियर बहुत लंबा नहीं है. उनके बाद भारतीय टीम को उनके जैसा ओपनर मिलना भी मुश्किल है. हालांकि भारतीय क्रिकेट में हमेशा से एक से बढ़कर एक बल्लेबाज आते रहे हैं और टीम इंडिया के कप्तान का विकल्प भी सामने आ चुका है जिसे मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर जल्द टीम में मौका दे सकते हैं.

Rohit Sharma रिप्लेसमेंट यूपी में मचा रहा है धमाल!

Karan Sharma
Karan Sharma

हम जिस बल्लेबाज को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकल्प बता रहे हैं उसका नाम है करण शर्मा. IPL खेल चुके करण शर्मा (Karan Sharma) फिलहाल यूपी टी 20 लीग में काशी रुद्रा की तरफ से खेल रहे हैं और गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. नोएडा सुपरकिंग्स के साथ खेले गए पहले सेमीफाइनल में उन्होंने धमाकेदार शतक जड़ते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाते हुए फाइनल में पहुंचा दिया.

करण ने 63 गेंंदों में 8 चौके और 7 छक्के जड़ते हुए नाबाद 105 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर काशी रुद्रा ने 2 विकेट पर 189 रन बनाए और नोएडा को 8 विकेट पर 163 पर रोकते हुए 26 रन से जीत दर्ज करते हुए फाइनल का टिकट कटाया.

यूपी टी 20 लीग के टॉप स्कोरर

Karan Sharma
Karan Sharma

करण शर्मा यूपी टी 20 लीग के टॉप स्कोरर हैं. 11 मैचों में 147.45 की स्ट्राइक रेट और 55 की औसत से उन्होंने 550 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. करण की तुलना रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से इसलिए की जा रही है क्योंकि उन्होंने 11 मैचों में 33 छक्के और 48 चौके लगाए हैं.

घरेलू करियर

Karan Sharma
Karan Sharma

करण शर्मा ने उत्तरप्रदेश की तरफ से 12 प्रथम श्रेणी मैचों में 433 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं. 24 लिस्ट ए मैचों में 1 अर्धशतक लगाते हुए 486 तथा 20 टी 20 मैचों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 556 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी का टी 20 रिकॉर्ड बेहतरीन है. करण IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं जहां केएल राहुल और गौतम गंभीर जैसे दिग्गजों के साथ रहते हुए उन्होंने जो सिखा है उसका उनके प्रदर्शन पर दिख रहा है. संभव है जल्द ही उनके लिए टीम इंडिया का दरवाजा खुले.

ये भी पढ़ें- तिलक वर्मा के डेब्यू ने इन 3 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद किया, अब कभी नहीं पहन पाएंगे भारत की जर्सी

Tagged:

team india Rohit Sharma UP T20 League 2023 Karan Sharma