KAR vs TN 50th T20 Prediction in Hindi: आज किसका चलेगा बल्ला, किसे मिलेंगे विकेट और कितना बनेगा स्कोर? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 01 Dec 2025, 04:10 PM | Updated - 01 Dec 2025, 04:21 PM

KAR vs TN 50th T20 Prediction
KAR vs TN 50th T20 SMAT 2025

SMAT Elite 2025: कर्नाटक और तमिलनाडु टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आमने-सामने होगी। यह दोनों टीम ग्रुप-डी का हिस्सा है। कर्नाटक ने अभी तक 1 मैच जीता है और वह 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है वहीं तमिलनाडु ने भी 1 मैच जीता है और वह छठे स्थान पर है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

KAR vs TN 50th T20 SMAT Elite, 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: कर्नाटक vs तमिलनाडु

  • स्टेडियम: नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड-बी

  • मैच की तारीख: 2 दिसंबर 2025 (9:00 AM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Jio Hotstar, Star Sports 3 पर उपलब्ध होगी

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैच कर्नाटक ने जीते तमिलनाडु ने जीते ड्रॉ/टाई
2 1 1 0

यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd ODI Preview in Hindi: रायपुर वनडे में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच रिपोर्ट, मौसम और संभावित प्लेइंग XI

हालिया फॉर्म:

कर्नाटक ने पिछले 5 में से 1 मैच जीता है वही तमिलनाडु ने भी पिछले 5 से 2 मैच जीतें है।

कर्नाटक L L W L L
तमिलनाडु W L L W L

नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड-बी पिच रिपोर्ट:

यह मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड-बी में खेला जाएगा। इस मैदान पर पिछला मैच उत्तराखंड और तमिलनाडु के बीच खेला गया था जिसमें एक अच्छा स्कोर देखने को मिला है। इस मैच में भी पहली पारी में 160-170 रन का स्कोर एक अच्छा टोटल हो सकता है।

KAR vs TN 50th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • स्मरण रविचंद्रन: कर्नाटक की तरफ से इन्होंने 3 मैच में 147 रन बनाए हैं। इस मैच में भी ये 30-40 रन बना सकते हैं।

  • आर राजकुमार: तमिलनाडु के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। इन्होंने 3 मैच में 119 रन बनाए हैं। इस मैच में भी यह अच्छा योगदान कर सकते हैं।

  • मयंक अग्रवाल: यह भी काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं T20 फॉर्मेट में काफी मैच खेल चुके हैं। यह भी बड़ी पारी खेल सकते हैं।

KAR vs TN 50th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • विद्याधर पाटिल: कर्नाटक के लिए इन्होंने 3 मैच में 5 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी यह 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

  • टी नटराजन: यह काफी अनुभवी गेंदबाज है तमिलनाडु के लिए अभी तक 3 मैच में 4 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

  • वरुण चक्रवर्ती: यह काफी प्रतिभाशाली स्पिनर है पिछले कुछ सालों में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

KAR vs TN 50th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

तमिलनाडु इस मैच में विजेता रह सकती है। तमिलनाडु ने पिछले मैच में उत्तराखंड को 5 विकेट से हराया है। दूसरी तरफ कर्नाटक झारखंड और राजस्थान के खिलाफ लगातार दो मैच हार चुकी है जिससे टीम का मनोबल थोड़ा नीचे है। तमिलनाडु टीम में साई सुदर्शन, शाहरुख खान और टी नटराजन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद है। दूसरी तरफ कर्नाटक टीम कप्तान मयंक अग्रवाल और सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल पर निर्भर करती है।

KAR vs TN 50th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

कर्नाटक: देवदत्त पडिक्कल, मयंक अग्रवाल (कप्तान), करुण नायर, स्मरण रविचंद्रन, अभिनव मनोहर, कृष्णन श्रीजीत (विकेट कीपर), प्रवीण दुबे, श्रेयस गोपाल, विद्याधर पाटिल, विजयकुमार व्यशाक, विध्वाथ कवरप्पा

तमिलनाडु: अमित सात्विक, तुषार रहेजा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, एन जगदीसन (विकेट कीपर), सोनू यादव, आर राजकुमार, वरुण चक्रवर्ती (कप्तान), गुरजपनीत सिंह, टी नटराजन, मणिमारन सिद्धार्थ

कर्नाटक बनाम तमिलनाडु SMAT Elite T20 2025 के लिए स्क्वाड:

कर्नाटक: देवदत्त पडिक्कल, मयंक अग्रवाल (कप्तान), करुण नायर, स्मरण रविचंद्रन, अभिनव मनोहर, कृष्णन श्रीजीत (विकेट कीपर), प्रवीण दुबे, श्रेयस गोपाल, विद्याधर पाटिल, विजयकुमार व्यशाक, विध्वाथ कवरप्पा, शुभांग हेगड़े, मैकनील हैडली नोरोन्हा, शिखर शेट्टी, श्रीवत्स आचार्य, शरत बीआर

तमिलनाडु: अमित सात्विक, तुषार रहेजा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, एन जगदीसन (विकेट कीपर), सोनू यादव, आर राजकुमार, वरुण चक्रवर्ती (कप्तान), गुरजपनीत सिंह, टी नटराजन, मणिमारन सिद्धार्थ,रविश्रीनिवासन साई किशोर, आर सिलंबरासन, प्रदोष रंजन पॉल, रितिक ईश्वरन, शिवम सिंह, आंद्रे सिद्धार्थ सी, एसाकिमुथु ए

Tagged:

KAR vs TN 50th T20 Prediction KAR vs TN Karnataka vs Tamil Nadu Sayed Mushtak Ali Trophy
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

यह 2 दिसंबर को मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड-बी में खेला जाएगा।

पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है 170-180 रन का टोटल देखने को मिल सकता है|