मयंक की 300 रन की पारी गई बर्बाद, तो जैक्सन के शतक ने बचाई सौराष्ट्र की लाज, जड़ेजा की टीम ने कर्नाटक को रौंदकर रणजी के फाइनल में की शानदार एंट्री

author-image
Lokesh Sharma
New Update
मयंक की 300 रन की पारी गई बर्बाद, तो जैक्सन के शतक ने बचाई सौराष्ट्र की लाज, जड़ेजा की टीम ने कर्नाटक को रौंदकर रणजी के फाइनल में की शानदार एंट्री

रणजी ट्रॉफी 2022-23 का सीजन अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस सीजन के दोनो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा चुके है। जहां दूसरे रोमांचक मुकाबले में रविंद्र जडेजा वाली (Ranji Trophy) सौराष्ट्र टीम ने मयंक अग्रवाल वाली कर्नाटक टीम को 4 विकेट से पटखनी दी।

इस मैच की पहली और दूसरी इनिंग में मयंक के बल्ले से रनों की जमकर बरसात हुई। हालांकि, उनकी बेहतरीन पारी टीम के किसी काम नहीं आ सकी और टीम को हार का मुंह देखना पड़ा इस हार के साथ ही कर्नाटक टीम का टूर्नामेंट का सफर खत्म हो चुकां है। वहीं दूसरी तरफ सौराष्ट्र की टीम जीत के साथ रणजी ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है।

पहली पारी में सौराष्ट्र ने बनाई 120 रनों की बढ़त

Ranji Trophy 2022-23 Semifinals Day 5 Live Score Bengal Huge Lead Over MP Karnataka vs Saurashtra Scorecard | रणजी सेमीफाइनल का आज आखिरी दिन, यहां देखें Live Score - India TV Hindi

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी मयंक अग्रवाल (Ranji Trophy) की टीम को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। जहां उन्होंने पहले खेलते हुए 407 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम ने 527 रनों का अंबार लगाया। सौराष्ट्र ने पहली पारी में कर्नाटक की टीम पर 120 रनों की बड़ी बढ़त दर्ज की थी।

जिसमें सबसे ज्यादा रन शेल्डन जेक्सन और कप्तान अर्पित वसावडे ने क्रमश 160 और 202 रन बनाए। वहीं कर्नाटक की तरफ से कप्तान मयंक ने भी दोहरा शतक ठोका उन्होंने 249 रनों की शानदारा पारी खेली। उनकी पारी  में 28 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।

अर्पित और शेल्डन जैक्सन के शतक की बदौलत मुसीबत से निकली टीम बाहर

रणजी ट्रॉफी: सौराष्ट्र ने कर्नाटक को 4 विकेट से हराया, फाइनल में बंगाल से होगी खिताबी भिड़ंत - divya himachal

इससे पहले एक समय पर ऐसा लग रहा था सौराष्ट्र (Ranji Trophy) की टीम मैच में ज्यादा देर तक नहीं टिक पाएंगे। पहली पारी में जब सौराष्ट्र की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी थी। तब उनकी शुरूआत बेहद शर्मनाक हुई थी। इस टीम का पहला विकेट 5 रन पर गिर गया था।

वहीं दूसरा विकेट 40 रन के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाज टीम को संभालनें कप्तान अर्पित वसावडे और शेल्डन जैक्सन ने पारी में संभाला। उन दोनो की मजबूद साझेदारी के दम पर सौराष्ट्र टीम ने पहली 507 रनो का पहाड़ नुमा स्कोर खड़ा किया। वहीं इस दौरान दोनो खिलाड़ियों ने अपना शतक भी पूरा किया।

फाइनल में पहुंची सौराष्ट्र की टीम

Ranji Trophy 2022 23 Semi Finals Madhya Pradesh vs Bengal and Karnataka vs Saurashtra day 1 Report - रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैचों के पहले दिन का खेल समाप्त, मयंक अग्रवाल ने जड़ा शतक

दूसरी पारी में सौराष्ट्र (Ranji Trophy) के द्वारा बढ़त का पीछा करने उतरी मयंक अग्रवाल की टीम 234 रनों पर ढे़र हो गई। कर्नाटक की टीम ने सौराष्ट्र के सामने 115 रनों का मामूली सा लक्ष्य रखा था। जिसे उन्हें हासिल करने में 6 विकेट भी खोने पड़े।

सौराष्ट्र ने महज 34.2 ओवरो का सामना करते हुए लक्ष्य को हासिल किया। वहीं गेंदबाजो की बात करे तो पूरे मुकाबले में सबसे ज्यादा पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट मिले। उन्हें मुकाबले में कुल 8 विकेट हासिल हुए। इसके अलावा चेतन साकरिया दूसरे पायदान पर 7 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे।

ravindra jadeja Ranji trophy मयंक अग्रवाल रवींद्र जडेजा शेल्डन जैक्सन Ranji Trophy 2022-23 mayank aggarwal