'मैं यह नहीं कह सकता कि कोहली को बाहर कर देना चाहिए', कपिल देव ने विराट को लेकर दिया बड़ा बयान

Published - 15 Jul 2022, 11:33 AM

"लोगों से चुप रहने की उम्मीद न करें..." विराट कोहली की फॉर्म पर भड़के कपिल देव, बोले- ये देखकर दुख ह...

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) ने कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे से बाहर किए जाने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच 22 जुलाई से 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए 18 सदस्यीय टी20 टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जिसपर पूर्व खिलाड़ी कपिल देव ने अपनी राय रखी है.

'मैं यह नहीं कह सकता कि कोहली को बाहर कर देना चाहिए'

Kapil Dev On Virat Kohli T20 Career
Kapil Dev and Virat Kohli

कपिल देव (Kapil Dev) विराट कोहली की फॉर्म को लेकर काफी चिंतित हैं. हर कोई उन्हें मैदान पर पुराने अवतार में देखना चाहता है, क्योंकि विराट बड़ी-बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से वह ऐसा करने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. हो सकता है बीसीसीआई ने उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वेस्टइंडीज दौरे से बाहर करने का फैसला लिया हो. वहीं वेस्टइंडीज सीरीज में विराट कोहली को बाहर का सास्ता दिखाए जाने पर कपिल देव (Kapil Dev) ने एबीपी न्यूज से कहा,

'मैं यह नहीं कह सकता कि विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी को बाहर कर देना चाहिए. वह बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. अगर आपने कहा है कि उन्हें सम्मान देने के लिए आराम दिया गया है तो इसमें कोई बुराई नहीं है.'

'कोहली कोई साधारण क्रिकेटर नहीं हैं'

Jos Buttler choose Virat kohli cover drive over babar azam's
Virat kohli

विराट कोहली साल 2019 से 71 पारियां खेल चुके हैं. जिसमें उनके बल्ले से कोई शतकीय पारी देखने को नहीं मिली है. कोहली, ग्रोइन इंजरी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए. वहीं दूसरे मैच में उन्हें शामिल किया गया. जिसमें वह सिर्फ 16 रन बनाकर चलते बने. वहीं कोहली की खराब फॉर्म को लेकर कपिल देव ने कहा,

'सबसे अहम बात यह है कि ऐसे खिलाड़ी को वापस फॉर्म में कैसे लाया जाए? वह कोई साधारण क्रिकेटर नहीं है. उसे और अभ्यास करना चाहिए और अपनी फॉर्म को वापस पाने के लिए और मैच खेलने चाहिए. मुझे नहीं लगता कि इस दुनिया में कोई भी खिलाड़ी है जो टी20 में कोहली से बड़ा हो, लेकिन जब आप अच्छा नहीं कर रहे हों तो चयनकर्ता उनके बारे में फैसला ले सकते हैं, मेरी सोच यह है कि अगर कोई अच्छा नहीं कर रहा है तो उसे आराम दिया जा सकता है या हटाया जा सकता है'.

Tagged:

team india kapil dev IND vs WI 2022 ODI series Kapil Dev Latest Statement Kapil Dev Latest News
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर