"जो देश के लिए...", ईशान किशन पर बुरी तरह भड़के कपिल देव, कॉन्ट्रैक्ट से निकाले जाने पर दिया बड़ा बयान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"जो देश के लिए...", Ishan Kishan पर बुरी तरह भड़के कपिल देव, कॉन्ट्रैक्ट से निकाले जाने पर दिया बड़ा बयान

बीसीसीआई के ईशान किशन (Ishan Kishan) को केंद्रीय अनुबंध से बाहर करने के बाद से ही क्रिकेट जगत में विवाद छिड़ गया है। बोर्ड के इस फैसले का जहां कुछ दिग्गजों ने विरोध किया है तो वहीं कुछ इसका समर्थन करते नजर आए हैं। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी इस मामले पर अपनी राय पेश की है। उन्होंने (Kapil Dev) बीसीसीआई के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि इससे कुछ खिलाड़ियों को तकलीफ होगी तो होने दो।

Kapil Dev ने किया बीसीसीआई के फैसला के समर्थन

Kapil Dev

दरअसल, कुछ दिन पहले बीसीसीआई ने अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की थी।बोर्ड ने युवा विकेटकीपर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को इस लिस्ट से बाहर कर दिया है। ऐसे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव ने कहा कि इससे कुछ खिलाड़ियों को तकलीफ होगी तो होने दो। देश से बढ़कर कोई नहीं है। उन्होंने कहा, 

‘‘हां, कुछ खिलाड़ियों को परेशानी होगी. कुछ लोगों को तकलीफ होगी, होने दो लेकिन देश से बढ़कर कोई नहीं है. बहुत अच्छा फैसला. मैं बीसीसीआई को घरेलू क्रिकेट का दर्जा बचाने के मद्देनजर जरूरी कदम उठाने के लिए बधाई देता हूं. मुझे यह देखकर दुख होता था कि एक बार खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को स्थापित कर लेते हैं तो वे घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना बंद कर देते थे.’’

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

उन्हें पहले यह कर लेना चाहिए था: Kapil Dev

publive-image

कपिल देव का मानना है कि बीसीसीआई को यह कदम पहले उठा लेना चाहिए था। पूर्व खिलाड़ी ने दावा किया,

‘‘यह संदेश पहले ही दिया जाना चाहिए था. बीसीसीआई का यह कड़ा कदम है जो घरेलू क्रिकेट की प्रतिष्ठा बरकरार रखने के लिए फायदेमंद होगा। मैं हमेशा से इस प्रक्रिया में भरोसा करता हूं कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अपने संबंधित राज्य के लिए खुद को उपलब्ध कराएं. इससे घरेलू खिलाड़ियों को उनका समर्थन मिलने से मदद मिलती है. साथ ही यह राज्य संघ द्वारा दी गई सेवाओं को वापस लौटाने का भी अच्छा तरीका है.’’

Ishan Kishan ने बीसीसीआई और हेड कोच की बात की अनसुनी

Ishan Kishan

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, जिसका हिस्सा ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी बनाया गया। लेकिन उन्हें टी20 सीरीज के दौरान बेंच पर ही बैठना पड़ा। इसके बाद ईशान किशन ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए टेस्ट सीरीज से अचानक नाम वापिस ले लिया और स्वदेश लौट आए।

इस बीच ईशान किशन पार्टी करते और टीवी शो में शिरकत करते दिखे। इसी कड़ी में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान किशन को वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने होंगे। वह राहुल द्रविड़ की बात को अनसुना करते हुए आईपीएल की तैयारियों में जुट गए। ऐसे में बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

bcci indian cricket team kapil dev ISHAN KISHAN