पूर्व भारतीय खिलाड़ी कपिल देव (Kapil Dev) ने अक्सर अपनी कड़ी बयानबाज़ी की वज़ह से सुर्खियों में बने रहते हैं। वह खिलाड़ियों पर गंभीर सवाल खड़े करने से ज़रा भी नहीं कतराते हैं। इसी बीच उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह पर कई सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि बुमराह को क्या हुआ है! इसके अलावा कपिल देव (Kapil Dev) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को भी फटकार लगाई और वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई।
Kapil Dev ने खड़े किए गंभीर सवाल
दरअसल, हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने ‘द वीक’ को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अनुभवी स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि अगर वह वर्ल्ड कप 2023 के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो टीम उनपर अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
“बुमराह को क्या हुआ? उसने इतने विश्वास के साथ काम करना शुरू किया, लेकिन अगर वह वहां नहीं होता... तो हमने उस पर वक़्त बर्बाद किया।”
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
बीसीसीआई को भी लगाई फटकार
कपिल देव (Kapil Dev) का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारतीय खिलाड़ियों के वर्कलोड को सही से मैनेज़ नहीं कर रहा है। उन्होंने बीसीसीआई को फटकार लगाते हुए बताया,
“अगर आपको छोटी इंजरी है, तो आप आईपीएल खेल लेंगे, अगर कोई ज़रूरी गेम है। इस स्टेज पर, क्रिकेट बोर्ड को समझना होगा कि उन्हें कितना क्रिकेट खेलना चाहिए। यही मूल बात है। अगर आज, आपके पास संसाधन हैं, पैसा है, लेकिन आपके पास तीन या पांच साल के कैलेंडर नहीं हैं। यह क्रिकेट बोर्ड के साथ कुछ गड़बड़ है।”
जल्द कर सकते हैं वापसी
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे, जबकि श्रेयस अय्यर को इस साल और जसप्रीत बुमराह को पिछले साल चोट लग गई थी। वहीं, ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में भीषण एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह जल्द ही टीम में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत अभी अपनी चोट से उभरने की कोशिश कर रहे हैं।